कान्हाचट्टी. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तुलबुल के दो शिक्षकों की मेहनत से विद्यालय परिसर हरा भरा हो गया है. शिक्षक धनंजय महतो व मोहम्मद असलम अंसारी ने कड़ी मेहनत से विद्यालय फूलों की महक से हमेशा सुगंधित रहता है. गेंदा, चमेली, एलोवीरा, गिलोई सहित कई पौधे विद्यालय परिसर में लगे हैं. इसे अलावा किचन गार्डन में टमाटर, मिर्च, पालक साग, पपीता, मूली, धनिया पत्ता सहित कई सब्जियां लगी है. ताजी सब्जियों का इस्तेमला मध्याह्न भोजन में होता है. दोनों शिक्षक समय से पहले विद्यालय पहुंच कर पौधों में पानी डालते हैं तथा उनकी देखरेख करते हैं. विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के बाद भी वे पौधों की देखरेख करते हैं. इसके बाद ही घर जाते हैं. उक्त कार्य में दोनों शिक्षक अपने निजी खर्च से करते है. साथ ही छात्र-छात्राओं को हमेशा पर्यावरण के प्रति जागरूक करते है.
डीपीएस में हुई नये सत्र की शुरुआत
चतरा. पुलिस लाइन जितनी मोड के समीप संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को नये सत्र 2025-26 की शुरुआत हवन के साथ हुई. सीआइएससीइ बोर्ड से संबंधन विद्यालय में नये सत्र के लिए नर्सरी से नौवीं तक तीन से 20 अप्रैल नामांकन लिया जायेगा. विद्यालय के सचिव लाला प्रसाद साहू ने बताया कि यहां लाइब्रेरी, मैथ लैब, कंप्यूटर लैब, योग क्लास, होस्टल की सुविधा समेत अन्य व्यवस्था है. कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष क्लास की व्यवस्था है. इस अवसर पर स्कूल मैनेजर ललिता कुमारी, प्रिंसिपल शिव सुमन सौरभ सिंह, चंदन कुमार गुप्ता, अमित कुमार, ममता साहु, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, श्रवण कुमार, बालगोविंद सहित कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है