खलारी. खलारी की सपही नदी में नहाने गये धनबाद के सर्विस इंजीनियर अरुण कुमार वैद्य (45) की डूबने से मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर तीन बजे चूरी की है. मृतक अरुण वैद्य रामगढ़ के बोस स्केल कंपनी में सर्विस इंजीनियर थे और सीसीएल के एनके और पिपरवार की कंपनी के अनुबंध पर वजन घर का मेंटेनेंस का काम करते थे. जानकारी के अनुसार अरुण कुमार अपने एक अन्य सहयोगी धनबाद के तुशित बोस के साथ राय आरसीएम साइडिंग से मेंटेनेंस का काम कर धनबाद जाने वाले थे. लेकिन ट्रेन छूट जाने के बाद वह रोहिणी कॉलोनी स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में चूरी की सपही नदी में नहाने की इच्छा से नदी के अंदर गये और डूबने लगे. अरुण के साथ वहां मौजूद तुशित बोस उसे बचाने के लिए नदी में उतरे और करीब पांच मिनट के बाद नदी में डूब चुके अरुण को खोज कर बाहर निकाला. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत की सूचना मिलने के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा खलारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डकरा अस्पताल के मोर्चरी में रख दिया है. इधर घटना के बाद परिजनों को सूचना दे दी गयी है परिजन देर रात शक्तिपुंज से खलारी पहुंचने की बात कह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

