Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में अधिकार, समानता और सशक्तीकरण पर शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सस्टेनेबल पार्क की संस्थापक और सीइओ सुमिता सिन्हा कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुईं. मौके पर प्रो माया राजनारायण राय, निदेशक डाॅ पंकज राय, प्रो प्रकाश कुमार और प्रो घनश्याम तथा संकाय का आभार जताया. मौके पर मुख्य वक्ता सुनीता सिन्हा ने महिलाओं से एक दूसरे को सहयोग देने और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर एक क्विज और एक एक्सटेंपोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जीवेश आनंद, मैत्री व जील चौरसिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो मीनू मंजरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है