एकमा. हजारीबाग जेल में बंद पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर आवाज लगातार तेज हो रही है. सारण प्रमंडल के विभिन्न इलाकों में जनप्रतिनिधि और समर्थक लगातार अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में को रविवार को एकमा में रिहाई की मांग को लेकर विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर प्रभुनाथ सिंह की रिहाई के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह एक मुखर समाजवादी नेता रहे हैं, जिनकी कमी न केवल सारण प्रमंडल बल्कि पूरे उत्तर बिहार में महसूस की जा रही है. इस दौरान शिक्षक नेता ने जेल का ताला टूटेगा वीर प्रभुनाथ छूटेगा आदि नारों को अपनी आवाज से बुलंदी प्रदान की. मुख्य रूप से राकेश सिंह ,सिटी सिंह, वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह,सतेंद्र सिंह, राजू सिंह, पूर्व जिला परिषद नागेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह पन्नू , मनु सिंह, अमित सिंह, सत्येंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, चंदन सिंह ,पंकज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नू सिंह, मुन्ना सिंह, युवा नेता गौरव कृष्ण, भीम कुमार सिंह जिला परिषद प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, हरेंद्र पटेल,शौकत अली अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता नोनिया संघ के नेता हरेंद्र महतो समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और आमजन ने भाग लिया और प्रभुनाथ सिंह के प्रति अपनी निष्ठा जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

