जहानाबाद नगर.
अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर सेवा पखवारा के अंतर्गत जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न उपभोक्ता केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस अवधि में विद्युत उपभोक्ताओं को राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना, उपभोक्ता शिकायतों का निवारण तथा साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाना प्रमुख उद्देश्य है. इसके अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने व उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित निवारण के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं. राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्णत: निःशुल्क बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. अगस्त 2025 माह से निर्गत बिलों में यह लाभ सम्मिलित है. साथ ही सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री सूर्य-घर मुक्त बिजली योजना लागू की गयी है, जिसके अंतर्गत सोलर पैनल स्थापना पर अनुदान का प्रावधान है. वर्तमान समय में उपभोक्ताओं के बीच बिजली से संबंधित साइबर ठगी की घटनाओं को देखते हुए जागरूकता भी इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है. 25 सितम्बर को जिले के सभी प्रखंडों में उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे. इनमें स्मार्ट मीटर, विद्युत आपूर्ति, बिल सुधार, गलत रीडिंग, खराब मीटर आदि से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

