छपरा. छपरा में केंद्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण की प्रक्रिया सात महीने बाद भी लीज डीड के अभाव में अटकी हुई है. राज्य सरकार द्वारा जमीन हस्तांतरित किए जाने और स्टेट टीम की स्वीकृति मिलने के 90 दिन बीत जाने के बावजूद केंद्रीय विद्यालय संगठन अब तक लीज डीड तैयार नहीं कर सका है. केंद्रीय विद्यालय संगठन के पटना कार्यालय के उपायुक्त अनुराग भटनागर का कहना है कि प्रक्रिया जारी है और अब भी 30 से 45 दिन और लग सकते हैं. ऐसे में 1000 से अधिक बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है, जो अभी तक पुराने और जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं.
गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा छपरा सदर अंचल के दहियांबा मौजा में पांच एकड़ भूमि एक रुपये टोकन दर पर 30 वर्ष के लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त की स्वीकृति दे दी गयी थी. इसके बाद 23 जून को केवीएस राजस्थान की टीम ने निरीक्षण कर भूमि को उपयुक्त घोषित कर दिया था. पटना के उपायुक्त अनुराग भटनागर ने निरीक्षण रिपोर्ट के साथ भूमि के नजरी नक्शे और प्रपत्र को केवीएस के नयी दिल्ली मुख्यालय भेज दिया था. जिलाधिकारी को यह रिपोर्ट दो जुलाई को प्राप्त हो गयी थी और यह उम्मीद जतायी गयी थी कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.60 करोड़ की लागत से बनना है बहु-मंजिला विद्यालय भवन
इस परियोजना के तहत अब करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बहु-मंजिला केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण किया जाना है. पहले यह लागत 40 करोड़ रुपये तय की गयी थी. भवन में कक्षा 1 से 12 तक के लिए आधुनिक कमरे, खेल मैदान, शिक्षकों के आवासीय क्वार्टर और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रस्तावित हैं. पास में स्थित जिला स्कूल का मैदान भी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा. हालांकि जिलाधिकारी लगातार सक्रिय हैं और समय-समय पर रिमाइंडर भेज कर कार्य में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रतिक्रिया धीमी बनी हुई है. इससे अभिभावकों में नाराजगी और निराशा है, जो अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर चिंतित हैं. जमीन का लीज डीड तैयार किया जा रहा है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी और प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होगी, निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. अभी लगभग 30 से 45 दिन और लग सकते हैं.अनुराग भटनागर, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

