कांके.
पिठोरिया क्षेत्र के चंदवे में आला तालीमी एदारा इंडियन पब्लिक स्कूल का उदघाटन किया गया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और इंडियन पब्लिक स्कूल के वली रहमानी ने फीता काटा. स्कूल 22 एकड़ के कैंपस में है. यहां सीबीएसई के तहत उर्दू और अरबी तथा इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी. कोलकाता के उम्मीद ग्लोबल स्कूल के डॉयरेक्टर वली रहमानी की देखरेख में प्रथम वर्ष में नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक की पढ़ाई होगी. छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा, इनडोर, आउट डोर खेलकूद, स्विमिंग पूल, घुड़सवारी और ट्रांसपोर्ट सुविधाएं होंगी. स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इरफान अंसारी ने इंडियन पब्लिक स्कूल की स्थापना पर बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाज के बच्चों की शैक्षणिक विकास की उम्मीद जतायी. कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने अपने फंड से स्कूल में दो कमरों के निर्माण करने की घोषणा की. मौके पर स्कूल के निदेशक मोजीब अली, डीआइजी कार्मिक नौशाद आलम, विधायक सुरेश कुमार बैठा, बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जेएमएम के मुश्ताक आलम, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गुलरेज अंसारी, मुमताज अहमद खान, डॉ मो सईद, आदिल अजीज सिद्दीकी, डॉ जावेद अहमद, एसएम उमेर आदि मौजूद थे.फोटो, उदघाटन के अवसर पर मंत्री डाॅ इरफान अंसारी, वली रहमानी व अन्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है