काको. थाना क्षेत्र के इस्लामचक गांव में गुरुवार को हाइटेंशन बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक मुकेश यादव का पुत्र शुभम कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम शुभम शौच के लिए बाधार में गया था जहां वह जमीन के काफी करीब से गुजर रहे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया तथा इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया. बाधार में मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह बिजली तार से अलग कर आनन-फानन में उसे काको सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में शुभम ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित गांव वाले ने उसके शव को पाली मोड़ पर रखकर सड़क को जाम कर दिया एवं विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. करीब आधे घंटे की जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया तब जाकर आवागमन सुचारु रूप से चालू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

