8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रा के घर पर पिस्टल लेकर घुस जाता है मनचला, तेजाब फेंकने की दी धमकी

: काजीमोहम्मदपुर थाने पर परिजनों के साथ पहुंची तीन छात्राओं ने की शिकायत : माड़ीपुर इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर तीन छात्राओं का जीना किया है मुश्किल : घर से

: काजीमोहम्मदपुर थाने पर परिजनों के साथ पहुंची तीन छात्राओं ने की शिकायत : माड़ीपुर इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर तीन छात्राओं का जीना किया है मुश्किल : घर से कोचिंग आते- जाते समय करता है बदसलूकी, विरोध पर करता है मारपीट संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहल्ले की तीन छात्राओं का जीना मुश्किल कर दिया है. कोचिंग आते- जाते समय छात्राओं से छेड़छाड़ व बदसलूकी करता है. विरोध करने पर सरेराह मारपीट करता है. तेजाब चेहरे पर फेंक कर जलाने की धमकी देता है. मनचले की दहशत के कारण तीनों छात्राएं पढ़ाई छोड़कर अपने घर में कैद हो गयी है. इसमें एक छात्रा की उम्र महज 12 साल है. छात्रा के परिजन जब आरोपी के घर पर इसकी शिकायत करने गए तो उसकी मां ने उनके साथ बदसलूकी कर झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी. घटना की बाबत शनिवार की दोपहर तीनों पीड़ित छात्राओं के साथ मोहल्ले के आधा दर्जन लोग काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. इसमें दो छात्रा का आवेदन मंजूर किया गया . वहीं, एक छात्रा को एससी एसटी थाने में आवेदन देने को कहा गया है. बताया जाता है कि जिस मनचले युवक पर छेड़छाड़ का आरोप है वह पूर्व में ट्रेन में झपटमारी करने में जेल जा चुका है. एक पीड़िता छात्रा की ओर से थाने में दिए गए शिकायत में बताया गया है कि वह माड़ीपुर इलाके में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहती है. मोहल्ले का ही रहने वाला एक मनचला उसका हमेशा पीछा करता रहता है. उससे मोबाइल नंबर मांगता है. विरोध करने पर उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट करता है. बीते बीते एक अगस्त की रात आरोपी अपने दोस्त व मां के साथ अपने घर में घुस गया. गाली- गलौज व मारपीट की. उसके कैंपस में लगी कार में तोड़फोड़ कर दिया. आरोपी ने चेहरे पर तेजाब फेंकने व गोली मारने की धमकी दी है. पीड़िता ने पुलिस से अपनी व परिवार के सदस्यों की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. दूसरी पीड़िता ने भी एसिड अटैक की आशंका जताते हुए जान- माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. वहीं, 12 साल की मासूम बच्ची का कहना है कि जब वह स्कूल से पढ़कर घर लौटती है तो आरोपी उसको गंदी- गंदी बातें कहता है. उसकी मां के बारे में अपशब्द बोलता है. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel