बोकारो, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) बोकारो में शनिवार को वार्षिक प्रदर्शनी सृजन 2025-26 हुआ. विद्यालय परिसर विज्ञान, तकनीक, कला, भाषा और झारखंडी संस्कृति के बहुरंगी रूपों से रंगा रहा. मुख्य अतिथि डीसी अजय नाथ झा ने बच्चों की वैज्ञानिक सोच, कलात्मक अभिव्यक्ति व झारखंड-थीम आधारित सजावट की सराहना की. डीसी ने शोध-आधारित शैक्षणिक परंपरा की प्रशंसा करते हुए छात्रों को भविष्य का जागरूक व तकनीक-समृद्ध नागरिक बताया.
अतिथियों व अभिभावकों के बीच झारखंड गांव थीम था मुख्य आकर्षण
झारखंड के ग्रामीण जीवन पर आधारित थीम अतिथियों व अभिभावकों के बीच मुख्य आकर्षण रहा. मिट्टी की झोपड़ियां, जनजातीय कलाएं, पारंपरिक लोक-चित्र, बांस व लकड़ी की हस्त-कृतियां, प्राकृतिक सजावट ने जीवंत झारखंडी गांव के रूप में प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, भाषाएं, कला एवं शिल्प, रोबोटिक्स, सतत विकास मॉडल, रडार सिस्टम के दृश्य दिखे.
छात्रा : देश के पहले गृह मंत्री कौन थे, डीसी : सरदार वल्लभ भाई पटेल
इस दौरान एक छात्रा ने डीसी से सवाल किया कि देश के पहले गृह मंत्री कौन थे. डीसी ने जवाब दिया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल. छात्रा ने डीसी को पुरस्कार स्वरूप चॉकलेट दिया. डीसी ने चॉकलेट लिया और बच्चों को बांट दिया.
चारपाई पर बैठ डीसी ने देखा पंजाब का भांगड़ा व गिद्दा
डीसी ने चारपाई पर बैठ पंजाब का भांगड़ा व गिद्दा देखा. छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया और बेजोड़ प्रस्तुति के लिये सभी की सराहना की. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान व प्रौद्योगिकी के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किये. इसमें वायु दाब एवं ऊर्जा आधारित मशीनें, सेंसर-युक्त उपकरण, डिजास्टर रेस्क्यू सिस्टम, स्वास्थ्य, योग एवं गणित प्रोजेक्ट आदि शामिल था.
नवाचार शिक्षा की प्राणवायु, कल्पना उसका असीम आकाश : प्राचार्य
जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, जीजीइएस सदस्य हरदीप सिंह व हरजीत सिंह, प्राचार्य अभिषेक कुमार सहित सूरज शर्मा (प्राचार्य, चिन्मय विद्यालय), आरएल यादव (निदेशक, एआरएस पब्लिक स्कूल), रंजीत कुमार (प्राचार्य, एवीएम-चास) विभिन्न शाखाओं के प्राचार्य, शिक्षक व विशिष्ट जन उपस्थित थे. प्राचार्य अभिषेक ने कहा कि नवाचार शिक्षा की प्राणवायु है, कल्पना उसका असीम आकाश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

