मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट पुल पर मंगलवार दोपहर एक युवक ने बाइक लगा कर अचानक बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. युवक का बड़ा भाई इस हरकत को देखकर हैरान रह गया और उसने राहगीरों से अपने भाई को बचाने की गुहार लगाई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना के 24 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने नदी से युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी, रवि कुमार के 28 वर्षीय पुत्र अमन राज के रूप में हुई है. अहियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के पिता ने थाने में बयान दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

