16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंदियों का जाना हाल, पूछा-कैसे हैं आप सब, सुविधा मिलती है न

दीपक 27 राष्ट्रीय महिला की आयोग की सदस्य पहुंचीं सेंट्रल जेल सरकार से जेल को मिलने वाली सुविधाओं की परख की संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय महिला आयोग, नयी दिल्ली की

दीपक 27 राष्ट्रीय महिला की आयोग की सदस्य पहुंचीं सेंट्रल जेल सरकार से जेल को मिलने वाली सुविधाओं की परख की संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय महिला आयोग, नयी दिल्ली की सदस्य ममता कुमारी शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा पहुंचीं. उन्होंने सेंट्रल जेल के अंदर चल रहे कैदियों का स्कूल, संध्या पाठशाला, रेडियो तरंग, शहीदी स्थल, महिला खंड, कैदी वार्ड, पाठशाला का भौतिक निरीक्षण किया. बंदियों का हाल जानने के साथ ही पूछा-कैसे हैं आप सब? यहां सुविधाएं मिल रही हैं न? उनके साथ अपर समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी कुमार प्रशांत, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कंचन गिरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनीता जायसवाल भी मौजूद थी. ममता ने सेंट्रल जेल में इग्नू व एनआइओएस से कैदियों को दी जा रही उच्च शिक्षा की सराहना की. व्यावसायिक प्रशिक्षण की भी प्रशंसा की. सेंट्रल जेल के अधीक्षक युसूफ रिजवान को कारा के विकास को लेकर हमेशा प्रयासरत रहने का निर्देश दिया. रेडियो तरंग पर प्रतिदिन सुबह में एक घंटे तक भक्ति गीत, संगीत व प्रार्थना का प्रसारित करने को कहा. उन्होंने शहीद खुदीराम बोस के फांसी स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित किया. महिला वार्ड में जाकर बंदियों की समस्याएं सुनीं. उनको सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं, इसकी जानकारी ली. उनके बच्चों के बीच में खिलौना, कपड़ा व अन्य सामग्रियों का वितरण किया. इसके बाद बंदियों को एफबी टीआरएस के माध्यम से दी जाने वाली ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. कारा के अंदर पौधरोपण भी किया गया. इस अवसर पर जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान के अलावा सहायक अधीक्षक अमर सत्यम, मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel