Bhubaneswar News: ओडिशा में वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में बलात्कार के मामलों में वृद्धि हुई है और हत्या के मामलों में कमी आयी है. राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी श्वेत पत्र में यह जानकारी दी गयी है. श्वेत पत्र के अनुसार, राज्य में वर्ष 2024 में बलात्कार के 3,054 मामले और हत्या के 1,258 मामले दर्ज किये गये, जबकि 2023 में ओडिशा के विभिन्न पुलिस थानों में बलात्कार के 2,826 और हत्या के 1,362 मामले दर्ज किए गये थे. इसके मुताबिक बलात्कार के मामलों में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि हत्या के मामलों में 7.6 प्रतिशत की कमी आयी है.
कुल 2,14,113 संज्ञेय मामले दर्ज किये गये
श्वेत पत्र के मुताबिक, वर्ष 2024 में कुल 2,14,113 संज्ञेय मामले दर्ज किये गये, जिनमें 1,258 हत्या, 356 डकैती, 2,582 लूट, 6,408 सेंधमारी, 17,805 चोरी, 6,307 ठगी, 1,471 दंगा, 3,054 बलात्कार, 12,375 मोटर वाहन दुर्घटना और 1,62,497 अन्य विविध मामले शामिल हैं. विधानसभा में बुधवार को गृह विभाग के बजट पर चर्चा से पहले श्वेत पत्र विधानसभा के सदस्यों के बीच वितरित किया गया. श्वेतपत्र के मुताबिक, पुलिस ने जांच में पाया कि 2,07,204 संज्ञेय मामले सत्य हैं, जिनमें से 1,39,001 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बलात्कार के 3,054 पंजीकृत मामलों में से पुलिस ने जांच के दौरान 2,986 मामलों को सही पाया और 1,948 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किये.
वामपंथी उग्रवाद की गतिविधियों में कमी आयी
रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा पुलिस और प्रशासन की कड़ी कार्रवाई की वजह से वर्ष 2024 में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूइ) गतिविधियों में कमी आयी है. इसमें कहा गया कि 2023 में वामपंथी उग्रवाद की नौ घटनाएं दर्ज की गयीं, जबकि पिछले साल ऐसी केवल चार घटनाएं दर्ज की गयीं. वर्ष 2024 में एलडब्ल्यूइ घटनाओं में केवल एक असैन्य नागरिक की मौत हुई, जबकि ऐसी घटनाओं में 2023 में तीन लोगों की जान गयी थी. श्वेतपत्र के मुताबिक, ओडिशा में पिछले वर्ष 154.45 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े कुल 2,501 साइबर अपराध दर्ज किये गये और पुलिस ने इन मामलों में संलिप्त पाये गये 581 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ओडिशा में पांच साल के भीतर जंगली जानवरों के हमलों से 799 लोग मारे गये : मंत्री
ओडिशा में पिछले पांच वर्षों में जंगली जानवरों के हमलों में कुल 799 लोग मारे गये. विधानसभा में मंगलवार को एक मंत्री ने यह जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि पांच साल के भीतर ही राज्य में 2,832 जंगली जानवरों की मौत हुई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक पद्म लोचन पंडा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने कहा कि ओडिशा में 2020-21 से 2024-25 में अब तक हाथी, बाघ और अन्य समेत 2,832 जंगली जानवरों की मौत हुई है, जिनमें से 806 जंगली जानवर अवैध शिकार के कारण मारे गये. उन्होंने बताया कि पांच वर्ष की अवधि के दौरान जंगली जानवरों को मारने में कथित संलिप्तता के लिए कुल 4,043 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ढेंकानाल में सर्वाधिक 318 जंगली जानवरों की हुई मौत
मंत्री ने कहा कि इस अवधि के दौरान हाथियों और अन्य जंगली जानवरों के हमलों में 799 लोग मारे गए और 1,962 अन्य घायल हुए. मंत्री द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में ढेंकानाल वन प्रभाग में 318 जंगली जानवरों की मौत हुई है, जो राज्य के वन क्षेत्रों में सबसे अधिक है. आठगढ़ वन प्रभाग में 197 जंगली जानवरों की मौत की सूचना मिली, इसके बाद अनुगूल में 151, क्योंझर में 129, बालेश्वर में 117, नयागढ़ में 113, चिल्का में 103 जंगली जानवरों की मौत हुई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य में जंगली जानवरों के हमले से मारे गये लोगों के निकटतम परिजन को वन विभाग छह लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है