स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर नगर निगम आम नागरिकों से फीडबैक लेगा. इसके लिए मुख्य चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, विद्यालयों, महाविद्यालयों सहित विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाये जायेंगे. निगम प्रशासन इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस कार्य के लिए उप नगर आयुक्त आमीर सुहैल व नगर प्रबंधक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, स्टॉल लगाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देशित किया है कि वह प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों से फीडबैक लेना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही इसकी रिपोर्ट नगर प्रबंधक को उपलब्ध करायेंगे. लेखा शाखा के प्रभारी को भी मिला टास्क लेखा शाखा के प्रभारी को भी टास्क मिला है. उनसे कहा गया कि चार प्रमुख चौराहों पर स्टॉल व कियोस्क लगवाना सुनिश्चित करेंगे. यहां लगेगा स्टॉल स्टेशन चौक पर स्टॉल शाम 4 बजे से 7 बजे तक लगेगा. यहां कंप्यूटर ऑपरेटर चुन्नू कुमार व गौतम झा को प्रतिनियुक्त किया गया है. खलीफाबाग चौक पर कंप्यूटर ऑपरेटर रवि मोहन भारद्वाज व एचएफए रतन रवि को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. तिलकामांझी चौक पर कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार व एचएफए प्रीतम कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नाथनगर गुदड़ी बाजार व स्टेशन चौक के निकट स्टॉल के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर शिव शंकर रजक व ज्ञानेंद्र वर्मा से कहा गया है. इसके अलावा एसएम कॉलेज, टीएनबी काॅलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन काॅलेज, मुस्लिम माइनाॅरिअी कॉलेज यानी, प्रतिदिन एक कॉलेज में स्टॉल लगेगा और इसकी जिम्मेदार मो शहजादा व मो आसिफ को सौंपी गयी है. इसके लिए नगर प्रबंधक नोडल पदाधिकारी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

