गोड्डा कॉलेज मैदान में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन रोजगार मेला में 155 अभ्यर्थी चयनित, 157 किये गये शॉर्टलिस्ट मेले में अभ्यर्थियों की कम उपस्थिति पर भड़के कौशल विकास मंत्री प्रतिनिधि, गोड्डा. नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर गोड्डा की ओर से शनिवार को गोड्डा कॉलेज परिसर में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव व विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पंडित ने संयुक्त रूप से किया. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि राेजगार की उपलब्धता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी मुख्य लक्ष्य है. सरकार बेरोजगारी को दूर करने का काम टीम बनाकर मजबूती से कर रही है. श्री यादव ने कहा कि उनका सभी विभागों को सलाह है कि सरकार के संदेशों को पहुंचाने का प्रयास करें. अभ्यर्थियों की कम उपस्थित पर श्री यादव ने दुख व्यक्त जताया. कहा कि ऐसे कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कम होने की वजह से उपस्थिति कम है. रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार प्रखंड व पंचायत स्तर पर होना चाहिए था. कहा कि कमियों को उजागर करने का काम किया गया है. अधिकारियों तक यह बात पहुंचे कि वो लगन से काम करें. योजनाओं का बेहतर प्रचार प्रसार कीजिए, ताकि बेरोजगार नौजवानों में सह संदेश जाय की पढ़ लिखकर वह बेहतर कर सकते हैं. मंत्री श्री यादव ने विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों का निरीक्षण किया. रिक्तियों, सेवा शर्तों व चयन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की. कुछ अभ्यर्थियों को चयनित होने के उपरांत मौके पर ही नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गये. इस रोजगार मेले में कुल 21 नियोजकों ने भाग लिया. विभिन्न कंपनियों जैसे एलआइसी, एसबीआइ लाइफ, स्कूल, टेकरीवाल मोटर सहित अन्य नियोजकों ने 155 अभ्यर्थियों का चयन किया. वहीं, 157 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया. नियोजनालय की ओर से दी जा रही सुविधाएं, रोजगार मेला एवं भर्ती कैंपों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने प्रतिभागियों को झारखंड नियोजन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया एवं नियोजनालय में निशुल्क उपलब्ध सेवाओं से अवगत कराया.कार्यक्रम में जेएसएलपीएस डीपीएम सोमेश चंद्र प्रकाश, यूएनडीपी अक्षय कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर तनवीर हसन, साहबुद्दीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

