साहिबगंज. जिले में 2025-26 के जिलास्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ शनिवार को कस्तूरबा विद्यालय में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयेंद्र कुमार मिश्र व सहायक अभियंता प्रकाश कुमार ने किया. निर्णायक मंडली की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला प्रस्तुत की. दृश्य कला एकल द्विआयामी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदिति राज (पीएम श्री नगर पालिका विद्यालय), द्वितीय स्थान अनुष्का (एसओइ गर्ल्स साहिबगंज) और तृतीय स्थान आलोक महतो (डीसीएम, सकरीगली) ने प्राप्त किया. त्रिआयामी प्रतियोगिता में नितेश कुमार (उमावि मंगलहाट) प्रथम, आरती कुमारी (केजीबीवी बरहेट) द्वितीय तथा श्रेया कुमारी (पीएम श्री नगर पालिका विद्यालय) तृतीय स्थान पर रहीं. पारंपरिक कहानी वाचन में रजिया परवीन (केजीबीवी तालझारी) प्रथम रहीं, जबकि सामूहिक नाटक में केजीबीवी तालझारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दृश्य कला समूह स्थानीय खेल-खिलौने प्रतियोगिता में नेहा कुमारी (एसओइ गर्ल्स) प्रथम स्थान पर रहीं. कार्यक्रम का संचालन शबनम तबस्सुम व संजय तिवारी ने किया. निर्णायक मंडली में राजेश कुमार, कुंदन कुमार मित्रा, मनोहर शर्मा, रोहिणी तिग्गा एवं बंधनू बड़ाईक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

