ePaper

26 जनवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 15 प्रस्तुतियों का हुआ चयन

21 Jan, 2026 9:12 pm
विज्ञापन
26 जनवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 15 प्रस्तुतियों का हुआ चयन

<P><H2>सासाराम ऑफिस. </H2>26 जनवरी की संध्या न्यू स्टेडियम फजलगंज परिसर में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बुधवार को ऑडिशन संपन्न हुआ. ऑडिशन के बाद

विज्ञापन

सासाराम ऑफिस.

26 जनवरी की संध्या न्यू स्टेडियम फजलगंज परिसर में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बुधवार को ऑडिशन संपन्न हुआ. ऑडिशन के बाद कुल 15 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का चयन किया गया है. चयनित कलाकार गणतंत्र दिवस की संध्या अपनी प्रस्तुति देंगे और उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समूह नृत्य में केजीबीवी सूर्यपुरा की साक्षी ग्रुप, केजीबीवी काराकाट की उषा ग्रुप, एमराल्ड हेरिटेज स्कूल सासाराम की कृतिका ग्रुप, केजीबीवी खुर्माबाद की मीरा ग्रुप तथा डॉ अंबेडकर आवासीय विद्यालय मोकर की प्रीति ग्रुप का चयन किया गया है. इन समूहों द्वारा देशभक्ति और लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे. एकल नृत्य में संत पॉल स्कूल की शिविका मल्होत्रा, शेरशाह कॉलेज सासाराम की सलोनी कुमारी और मुस्कान पांडेय का चयन हुआ है. वहीं, एकल गीत में बसंत उच्च स्कूल इटिमाकर्मा के अभय कुमार, लिटिल एंजल प्ले स्कूल सासाराम के अद्धैत साह, उच्च माध्यमिक स्कूल वरूना की खुशबू कुमारी, उच्च माध्यमिक स्कूल रामेश्वरगंज सासाराम के रवि कुमार तथा मध्य स्कूल नावाडीह कला नौहट्टा की पूजा कुमारी को चुना गया है. समूह गीत में गंगोत्री प्रोजेक्ट उच्च स्कूल चेनारी की रागिनी ग्रुप का चयन किया गया है. इसके अलावा स्थापित कलाकार श्रेणी में सासाराम की जानकी का चयन उप शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति के लिए किया गया है. ऑडिशन के दौरान निर्णायक मंडल में सचिन कुमार, नवीन कुमार दुबे, शाकिर अली, सिमरनजीत सिंह, पंकज आनंद, ताराकांत दुबे, राकेश कुमार, संजय कुमार, भरत गिरी, मनोरमा कुमारी, रेमन कुमारी और आनंद तिवारी शामिल रहे. कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका उषा सिंह ने निभाई. चयनित कलाकारों में ऑडिशन के बाद खासा उत्साह देखने को मिला.

26 जनवरी की संध्या न्यू स्टेडियम फजलगंज परिसर में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बुधवार को ऑडिशन संपन्न हुआ. ऑडिशन के बाद कुल 15 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का चयन किया गया है. चयनित कलाकार गणतंत्र दिवस की संध्या अपनी प्रस्तुति देंगे और उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समूह नृत्य में केजीबीवी सूर्यपुरा की साक्षी ग्रुप, केजीबीवी काराकाट की उषा ग्रुप, एमराल्ड हेरिटेज स्कूल सासाराम की कृतिका ग्रुप, केजीबीवी खुर्माबाद की मीरा ग्रुप तथा डॉ अंबेडकर आवासीय विद्यालय मोकर की प्रीति ग्रुप का चयन किया गया है. इन समूहों द्वारा देशभक्ति और लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे. एकल नृत्य में संत पॉल स्कूल की शिविका मल्होत्रा, शेरशाह कॉलेज सासाराम की सलोनी कुमारी और मुस्कान पांडेय का चयन हुआ है. वहीं, एकल गीत में बसंत उच्च स्कूल इटिमाकर्मा के अभय कुमार, लिटिल एंजल प्ले स्कूल सासाराम के अद्धैत साह, उच्च माध्यमिक स्कूल वरूना की खुशबू कुमारी, उच्च माध्यमिक स्कूल रामेश्वरगंज सासाराम के रवि कुमार तथा मध्य स्कूल नावाडीह कला नौहट्टा की पूजा कुमारी को चुना गया है. समूह गीत में गंगोत्री प्रोजेक्ट उच्च स्कूल चेनारी की रागिनी ग्रुप का चयन किया गया है. इसके अलावा स्थापित कलाकार श्रेणी में सासाराम की जानकी का चयन उप शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति के लिए किया गया है. ऑडिशन के दौरान निर्णायक मंडल में सचिन कुमार, नवीन कुमार दुबे, शाकिर अली, सिमरनजीत सिंह, पंकज आनंद, ताराकांत दुबे, राकेश कुमार, संजय कुमार, भरत गिरी, मनोरमा कुमारी, रेमन कुमारी और आनंद तिवारी शामिल रहे. कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका उषा सिंह ने निभाई. चयनित कलाकारों में ऑडिशन के बाद खासा उत्साह देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PANCHDEV KUMAR

लेखक के बारे में

By PANCHDEV KUMAR

PANCHDEV KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें