Weather Forecast Updates Today: झारखंड में सुबह-शाम ठंड लग रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां मौसम शुष्क नजर आया. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण राजस्थान में लोगों को ठंड परेशान करेगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्यभर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. जानें बिहार-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग (Bihar Mausam Vibhag) का पूर्वानुमान है कि बिहार में अगले तीन से चार दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. यानी इन दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. इस दौरान कई जिलों में कोहरे का भी असर दिखेगा.
फरवरी महीने की शुरूआत से ही ठंड में कमी होने के संकेत मिलने लगे हैं. खिली धूप के कारण दिल्ली और यूपी में कड़कड़ाती सर्दी से राहत मिली तो वहीं तापमान में भी इजाफा हुआ है. लेकिन पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में कल यानी शुक्रवार को बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. वहीं, बीते दिन से हुई बर्फबारी के कारण अभी भी कई सड़कों पर यातायात नहीं हो रहा है.
यूपी में ठंड से थोड़ी राहत मिली है. राजधानी लखनऊ में फरवरी का महीना शुरू होते ही ठंड में कमी आई है. गुरुवार की सुबह हल्की हवा चल रही थी. दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ होता गया और ठंड में भी कमी आयी. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में बुधवार को अजमेर, उदयपुर बाड़मेर, जोधपुर समेत कई शहरों में रात का तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि आगामी तीन चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है और उत्तरी हवाओं के प्रभाव से गलन के चलते रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को भी कड़ाके की ठंड पड़ी और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोहरा भी छाया रहा. वहीं, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल फरवरी की बारिश का औसत सामान्य रहने की संभावना है. फरवरी में शीतलहर चलने की संभावना भी बेहद कम है. पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व-मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.
झारखंड की राजधानी रांची और कोल्हान के इलाकों में 2 फरवरी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इन इलाकों में भी दो से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक जो सिस्टम है बंगाल की खाड़ी में, अभी उसकी जो स्थिति है वो डिप्रेशन के फेज में है. ये डिप्रेशन बुधवार को श्रीलंका के तट पर पहुंच सकता है. इस वजह से अधिकांश झारखंड में बादल देखने को मिले. बुधवार दोपहर तक मध्य और दक्षिणी झारखंड में बादल देखने को मिलेंगे.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है, जबकि क्षेत्र में शीतलहर चलने की संभावना कम है. आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी हिस्से को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक एम. माहपात्रा ने कहा कि फरवरी के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्यभर में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. फरवरी महीने के शुरुआत के साथ ही कड़ाके की ठंड से भी छुटकारा मिलने लगा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद ठंडी हवाओं की चेतावनी जारी की है.
भाषा इनपुट के साथ
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए