27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market Highlights: रिलायंस-विप्रो के दम पर सेंसेक्स 463 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,052.70 पर बंद

Stock Market Highlights: आज भारतीय शेयर बाजार के अच्छी शुरुआत के संकेत हैं. SGX निफ्टी की हरे निशान के साथ शुरुआत हुई है. ये शुरुआती कारोबार में 18,000 के पार ट्रेड कर रहा है. इससे पहले, अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. Nasdaq, Dow और S&P इंडेक्स डेढ़ से ढाई फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए. बताते चलें कि 27 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में मामूली तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स 348 अंक बढ़कर 60,649 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 101 अंक बढ़कर 17,915 पर बंद हुआ था.

लाइव अपडेट

लगातार पांचवें दिन बाजार में तेजी

घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 460 अंक उछलकर 61,000 के पार पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं आईटीसी के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी आई. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से विप्रो ने सर्वाधिक 2.89 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. वहीं, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी रही. दूसरी तरफ, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 463.06 अंक उछला, निफ्टी 18,050 के पार

शुक्रवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. आज के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 463.06 (0.76%) अंकों की बढ़त के साथ 61,112.44 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 137.65 (0.77%) अंकों की बढ़त के साथ 18,052.70 के स्तर पर बंद हुआ.

लगातार सातवें दिन शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में उछाल

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में ऐसे तो कारोबार हरे निशान पर शुरू हुआ पर शुरुआती मिनटों में ही बाजार लाल निशान की ओर फिसल गया. शुरुआती कारोबार में बाजार ने अपनी लगभग 70 अंकों की बढ़त गंवा दी. फिलहाल सेंसेक्स 177.10 (0.29%द्ध अंकों की बढ़त के साथ 60,829.43 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 59.75 (0.33%) अंक ऊपर चढ़कर 17,973.05 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, ट्रेडिंग का आज आखिरी मौका, जानें वजह

आज कारोबारी सप्ताह का अंतिम दिन है. इसके बाद शेयर बाजार तीन दिनों के लिए बंद रहने वाला है. दरअसल सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा. आज यानी 28 अप्रैल 2023 को शेयर बाजार में कारोबार होगा. 29 अप्रैल को शनिवार और 30 अप्रैल को रविवार के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा.

बाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स 60750 और निफ्टी 17950 के पार

शेयर बाजार में शुक्रवार को खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स हल्की मजबूती के साथ 60750 के अहम स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह निफ्टी भी 17,950 के लेवल पर है. बाजार की तेजी में बैंकिंग और IT स्टॉक्स सबसे आगे हैं. निफ्टी में WIPRO का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ इंडेक्स का टॉप गेनर है. जबकि ONGC 3 फीसदी टूटकर इंडेक्स का टॉप लूजर है.इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजारों में लगातार छठे दिन बढ़त के साथ क्लोजिंग देखने को मिली थी. सेंसेक्स 348 अंक ऊपर 60649 पर बंद हुआ था.

रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ 81.75 प्रति डॉलर पर

विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और विदेशी पूंजी की आवक के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 81.75 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से रुपये को समर्थन मिलना चाहिए था वह घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के कारण नहीं मिल सका इसलिए रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.77 प्रति डॉलर पर खुला और उसके बाद बढ़कर 81.75 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में चार पैसे की बढ़त है. इससे पहले, बृहस्पतिवार को रुपया 81.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट, मेटल-आईटी और पीएसयू बैंक शेयरों में बढ़त

शेयर बाजार आज दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया है. निफ्टी 17900 के आसपास ट्रेड कर रहा है. वहीं, बैंक निफ्टी 42852 के करीब ट्रेड कर रहा है. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रहा है. वहीं मेटल, आईटी और पीएसयू बैंक के शेयरों में भी तेजी है.

मजबूत शुरुआत के बाद डगमगाया शेयर बाजार, अदाणी ग्रुप के शेयर चमके

शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप की केवल दो कंपनियों के शेयर में गिरावट नजर आ रही है. एसीसी और अंबुजा सीमेंट जहां लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं, अदाणी ग्रीन, अदाणी पोर्ट, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी गैस, अदाणी पावर, अदाणी विल्मर, अदाणी टोटल गैस और एनडीटीवी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.

यूरो की कीमत डॉलर के मुकाबले एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यूरो की कीमत गुरुवार 27 अप्रैल को पिछले एक साल के सबसे ऊंचे स्तर के पास पहुंच गई. मौजूदा बैंकिंग संकट और कर्ज की सीमा के विवाद के बीच अमेरिकी इकोनॉमी के मुकाबले यूरोप की इकोनॉमी अधिक लचीली नजर आ रही है. आज डॉलर के मुकाबले यूरो 0.05 फीसदी मजबूत होकर 1.104 डॉलर प्रति यूरो के भाव पर कारोबार कर रहा था. दुनिया की 6 प्रमुख देशों की करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की वैल्यू को बताने वाला डॉलर इंडेक्स गुरुवार को 101.4 पर सपाट था. इसके पिछले दिन इसमें 0.39 फीसदी की गिरावट आई थी.

कच्चे तेल में उठापटक

रूस के डिप्टी प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर नोवाक ने कहा है कि OPEC प्लस आगे प्रोडक्शन में और कटौती की जरूरत नहीं है. ब्रेंट क्रूडफ्यूचर्स 78.29 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूडफ्यूचर्स 74.81 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. इस बीच गुरुवार को डॉलर में कमजोरी के बाद सोने में भी कमजोरी देखने को मिली. स्पॉट गोल्ड 0.08% की कमजोरी के साथ 1,987.81 डॉलर प्रति औंस रही. जबकि, गोल्ड फ्यूचर्स 0.06 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 1,998.1 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है.

जानिए कैसा था गुरुवार को बाजार का हाल

विदेशी कोषों के प्रवाह तथा सूचना प्रौद्योगिकी (IT) एवं दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में खरीदारी तेज होने से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुए. विश्लेषकों के मुताबिक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में जमकर लिवाली होने से कारोबारी धारणा को समर्थन मिला. कारोबार के दौरान एक समय यह 397.73 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 101.45 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,915.05 अंक पर पहुंच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें