मुख्य बातें
Stock Market Highlights: आज भारतीय शेयर बाजार के अच्छी शुरुआत के संकेत हैं. SGX निफ्टी की हरे निशान के साथ शुरुआत हुई है. ये शुरुआती कारोबार में 18,000 के पार ट्रेड कर रहा है. इससे पहले, अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. Nasdaq, Dow और S&P इंडेक्स डेढ़ से ढाई फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए. बताते चलें कि 27 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में मामूली तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स 348 अंक बढ़कर 60,649 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 101 अंक बढ़कर 17,915 पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

