Breaking News Live updates: कर्नाटक चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने जनता को दी 10 गारंटी, कहा- सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दो गुटों में झड़प के बाद पथराव और आगजनी, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात. भारत में बैन किया गया पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट और देश भर में रामनवमी की धूम, हर ओर दिख रही है सुंदर झांकियां.
गुजरात में भावनगर जिले के वल्लभीपुर तालुका में गुरुवार को मिनी-ट्रक के पलट जाने से कम से कम 6 खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. वल्लभीपुर के पुलिस उपनिरीक्षक पीडी जाला ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पशुओं का चारा ले जा रहा मिनी ट्रक टायर फटने के कारण सड़क किनारे पलट गया.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को उधमपुर आईईडी विस्फोट मामलों में लश्कर-ए-तैयबा के दो गुर्गों के खिलाफ अपने पाकिस्तान स्थित संचालकों के माध्यम से आरोप पत्र दायर किया है. एएनआई ने बताया कि मोहम्मद असलम शेख उर्फ आदिल और मोहम्मद अमीन भट उर्फ अबू खुबैब उर्फ पिन्ना पर ओवर ग्राउंड वर्कर्स और आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों के पूल से भर्ती करके जम्मू में आतंकवादी गतिविधियों को फिर से शुरू करने और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करने के लिए सक्रिय करने का आरोप लगाया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में स्थित एक मंदिर में रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्राचीन बावड़ी की छत धंसने से कुछ लोगों की मौत पर दुःख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया कि इंदौर में हुए हादसे में कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुःख हुआ है.
हावड़ा में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव किया गया है. न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक कई गाड़ियों में आग भी लगा दी गयी है. साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गयी है. कई लोगों के घायल होने की सूचना है. माहौल तनावपूर्ण हो गया है. पुलिस प्रशासन स्थिति पर काबू पाने के प्रयास में जुटा हुआ है.
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठकुरदिया गांव के करीब बुधवार रात सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं राधा मानिकपुरी (50), कचरा मानिकपुरी (55) और भूरी बाई मानिकपुरी (58) की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गए हैं. राधा और कचरा सगी बहनें हैं.
डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया, वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई थी. उन्होंने बताया, कोई मुद्दा नहीं था. इलाके में फिलहाल शांति कायम है. लोगों को उनके घर भेज दिया गया है. पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है. मौके पर पुलिस तैनात है. थोड़ी देर तनाव के बाद शोभा यात्रा आगे बढ़ी. कोई तोड़फोड़ नहीं हुई.
आंध्रप्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में रामनवमी पर बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां रामनवमी के अवसर में बनाई गई पंडाल में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धूकर जलने लगा. आजतक न्यूज के हवाले से खबर है कि शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी. राहत की बात यही है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं. पीएम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल में भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने आज यानी गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आज दोपहर 12 बजे एक आपात बैठक बुलाई गई है. बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा की जाएगी. अभी तक दिल्ली में किसी तरह के प्रतिबंध पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
अमेरिका के बाद जर्मनी ने भी की राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई पर टिप्पणी की है. जर्मन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने भारतीय विपक्षी राजनेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रथम दृष्टया के फैसले के साथ-साथ उनके संसदीय जनादेश के निलंबन पर भी ध्यान दिया है. हमारी जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी फैसले के खिलाफ अपील करने की स्थिति में हैं. अपील से पता चलेगा कि फैसला कायम है और निलंबन का आधार है. हम उम्मीद करते हैं कि न्यायिक स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के मानकों को लागू किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने काह कि भगवान राम का जीवन हर युग में मानवता के लिए प्रेरणा बना रहेगा. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं. त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा.
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में दो गुटों में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद दोनों गुटो ने एक-दूसर पर पथराव किया, इसके बाद कुछ निजी और पुलिस वाहनों में भी आग लगा दी गई. हालत बिगड़ती देख पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया . फिलहाल इलाके में शांति है. सीपी छत्रपति संभाजीनगर ने कहा कि बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए