Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
गुमला जिले के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत हो गयी है. परिवार के लोग गरीब हैं. शव लाने में असमर्थ हैं. परिवार के सदस्यों ने सरकार व प्रशासन से मजदूर के शव को गुमला लाने की गुहार लगायी है. बताया जा रहा है कि बसिया प्रखंड अंतर्गत गुड़ाम दांचुटोली के मजदूर कृष्णा साहू (उम्र 23 साल) की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पहाड़ गांव में हो गयी है. उसका शव संदिग्ध अवस्था में अमरुद पेड़ पर लटका हुआ मिला है. मृतक की बहन प्रीति देवी ने अपने भाई के शव को अपने घर मंगवाने की मांग की है. मृतक कृष्णा पिछले तीन वर्षों से अंडमान निकोबार में था. इधर, तीन दिनों से वह कंपनी में काम करने नहीं गया था. वह एमके कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि तीन दिनों से वह काम पर भी नहीं गया था. बहन ने कृष्णा की मौत की जांच की मांग की है.
रांची: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का संचालन निर्मोही अखाड़े के निर्देश और परंपरा के अनुसार होता है. झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा स्वघोषित कमेटी का वे समर्थन नहीं करते हैं. यह आश्रम प्रारंभ से ही साधु-महात्माओं के द्वारा संचालित होता आ रहा है. साधु समाज के बीच झारखंड प्रदेश में निर्मोही अखाड़ा का यह मंदिर अपना अलग महत्व रखता है. प्रारंभ से ही अभ्यागत साधुओं का आगमन होता रहता है, जिनकी सेवा हमारा कर्तव्य है और उद्देश्य भी. न्यास बोर्ड के इस निर्णय से मैं सहमत नहीं हूं और इस विषय में बोर्ड के अध्यक्ष को भी फ़ोन के माध्यम से अवगत करा चुका हूं. इधर, मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के छठी का भव्य आयोजन भक्तों से सहयोग से साधु शाही परंपरा के अनुसार महाआरती के साथ किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
चांडिल, हिमांशु गोप: 24 सितंबर रविवार से रांची से हावड़ा के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल रेलवे स्टेशन पर भी सुनिश्चित हो गया है. इसकी अधिसूचना दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी कर दी गई है. मालूम हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस का रांची से हावड़ा के लिए परिचालन रविवार 24 सितंबर से सुनिश्चित किया गया था. सांसद संजय सेठ के आग्रह पर यह परिचालन शुरू हुआ है. सांसद ने अपने प्रस्ताव में रेल मंत्रालय को बताया था कि चांडिल में भी इस ट्रेन का ठहराव दिया जाए क्योंकि चांडिल बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है और झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है. रविवार से आरंभ होने वाले इस वंदे भारत एक्सप्रेस की सूची में चांडिल स्टेशन का नाम शामिल नहीं था. गुरुवार को सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और चांडिल में इसका ठहराव देने का आग्रह किया. श्री सेठ के आग्रह के आलोक में रेल मंत्री ने संबंधित रेल अधिकारियों को इस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के आलोक में चांडिल स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर लिया गया. सांसद श्री सेठ ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है.
रांची: श्री श्याम मण्डल, रांची के 56वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर से श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ हुई. शोभा यात्रा में आगे आगे विभिन्न देवताओं के जयकारे के बैनर लेकर भक्तगण चल रहे थे. पारंपरिक वाद्ययंत्रों एवं बैंड बाजे के धुन से माौहल भक्तिमय था. साथ ही श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियां आकर्षण का केंद्र थीं. 23 सितम्बर को रात्रि 9 बजे मण्डल के संरक्षक द्वारा गणेश पूजन-अष्ठ प्रहर की ज्योत प्रज्वलित, मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महेश पोद्दार द्वारा 56 वां प्रेम पुष्प का विमोचन, मुंबई से पधारे प्रसिद भजन गायक साकेत बैरोलिया, श्याम मण्डल गुमला - मनोज सैन द्वारा भजनों की अमृत वर्षा होगी.
गुमला के सिसई प्रखंड में सड़क हादसे में शुक्रवार को दंपती की मौत हो गयी, वहीं बेटा जयश्री उरांव (20 वर्ष) घायल हो गया. मृतकों में लकेया गांव निवासी नंदराम उरांव (50 वर्ष) व मुन्नी देवी (45 वर्ष) शामिल हैं. घायल जयश्री उरांव का इलाज सिसई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है.
रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शुक्रवार को पूर्व मंत्री रामचन्द्र केशरी ने राजभवन में भेंट की. इस मौके पर उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक सड़क से सदन तक समर्पित की. रांची के मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा ने भी राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की.
दुमका, आनंद जायसवाल: देवघर जिले के मोहनपुर के चित्तरपोखा के रहनेवाले वीरेंद्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र का फिरौती के लिए अपहरण करने वाले अपराधियों में से एक को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में प्रयुक्त सेंट्रो व स्विफ्ट कार बरामद की गयी है. किशोर की सकुशल बरामदगी महज आठ घंटे के अंदर हुई है.
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट परिसर पहुंचकर झारखंड उच्च न्यायालय के दिवंगत न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जस्टिस कैलाश प्रसाद देव के असामयिक निधन से मन व्यथित है. इनका निधन न्यायिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.
रांची: सीएम हेमंत सोरेन से शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा एवं सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उन्होंने आगामी 24 सितंबर 2023 से रांची-हावड़ा के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया.
रांची: आईएमए रांची के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ विकास ने कहा कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के डॉ कमलेश उरांव के साथ मारपीट की घटना का मुख्य दोषी पकड़ा गया है. उनकी डिमांड पूरी हो गयी. ऐसे में सभी सरकारी डॉक्टर एवं गैर सरकारी डॉक्टर अपने काम पर लौट रहे हैं. हड़ताल के दौरान मरीजों को होने वाली कठिनाई को लेकर क्षमा प्रार्थी हूं. डॉक्टर से मारपीट के विरोध में मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा. इतनी गंभीरता शुरुआत में ही दिखायी जाती, तो शायद कार्य बहिष्कार की नौबत नहीं आती. इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले सभी साथियों का धन्यवाद.
पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के लठिया पिकेट के अंतर्गत आने वाले जंगली क्षेत्र में रेगुलर एरिया डोमिनेशन कार्य के दौरान सिकनी जंगल में पुलिस को करीब 1500 केजी जावा महुआ मिला है. जिसे पुअनि वरुण कुमार एवं सशस्त्र बलों द्वारा नष्ट कर दिया गया था. ऐसा माना जाता रहा है कि इन इलाके में और भी अवैध शराब निर्माण के भट्ठी चलाया जाता है. अब पुलिस के हाथ लगी. इस अवैध शराब निर्माण केंद्र से इस कयास को बल मिला है.
हजारीबाग के दामोडीह के एल्युमीनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल है. इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहे यात्री के बैग से इंसास की गोली बरामद की गई है. पुलिस ने विनोद यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रांची एयरपोर्ट थाना प्रभार अरविंद सिंह ने बताया कि विनोद यादव गिरिडीह का रहने वाला है, वह पेशे से व्यवसायी है. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, विनोद यादव ने बताया कि अपने बच्चों का इलाज कराने बंगलुरू जा रहा था. किसी ने आपसी दुश्मनी निकालने के लिए मेरे बैग में गोली रख दी है. फिलहाल, डीएसपी राजा कुमार मित्रा पूछताछ कर रहे हैं.
बरोरा . (धनबाद ) बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एक के एकीकृत मुराइडीह फुलारीटांड कोलियरी के बेनीडीह पीट पर अक्टूबर माह में आयोजित तीन दिवसीय हड़ताल की सफलता को लेकर शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा की पीट मीटिंग हुई. इस दौरान बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वक्ताओं ने मजदूर हित में 5 अक्टूबर से 7 अक्टूब