1922 में चौपाटी से शुरू हुआ संत एलिजाबेथ्स हॉस्पिटल मरीजों की बेहतर सेवा के लिए जाना जाता है. मालाबार हिल्स में प्राइवेट हॉस्पिटलों में यह सबसे प्रमुख नाम है. हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य कम-से-कम खर्च में अच्छी-से-अच्छी सुविधा और हाइटेक हेल्थ केयर उपलब्ध कराना है.
मुंबई के संत एलिजाबेथ्स हॉस्पिटल में एक्सपर्ट मेडिकल, नॉन-मेडिकल और टेक्निकल स्टाफ मौजूद हैं, जो 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं. 1922 में चौपाटी में खुला यह हॉस्पिटल आज सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल बन गया है. मालाबार हिल्स के प्राइवेट अस्पतालों में यह लोगों के भरोसे का प्रतीक है. इसके अलावा यह हॉस्पिटल यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा कर्नाटक आदि राज्यों के ग्रामीण इलाकों में भी हेल्थ चेकअप कैंप लगाते हैं और जरूरी पड़ने पर मरीजों को मुंबई के संत एलिजाबेथ्स हॉस्पिटल ले जाया जाता है, जहां उनका पूरा ट्रीटमेंट किया जाता है.
गरीबों को दी जाती है मुफ्त ट्रेनिंग
अस्पताल की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षित लड़कियों को नर्सिंग की मुफ्त या फिर बेहद कम कीमत पर ट्रेनिंग दी जाती है, इसमें उन्हें प्राथमिक चिकित्सा से लेकर अन्य मेडिकल सर्जरी में हल्पर की भूमिका के बारे में भी बताया जाता है. जिससे कि ट्रेनिंग के बाद ये लड़कियां अपने पैरों पर खड़ा हो सकें. अस्पताल इन लड़कियों को अपने यहां नौकरी भी देता है और यदि वे अन्य किसी जगह पर नौकरी करना चाहें, तो उसके लिए ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराता है.
सर्जरी में भी एक्सपर्ट
अस्पताल में कई तरह की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हैं. इसके अलावा 24 घंटे क्रिटकल केयर (इमरजेंसी / आइसीयू / एनआइसीयू) कार्डियोलॉजी, कॉस्मेटिक, डर्मेटोलॉजी, डायबेटोलॉजी, इंडोस्कोपी, इएनटी, गैस्ट्रोइंटेशनल, ज्वांइट रीप्लेसमेंट, पेडियाट्रिक्स आदि में सर्जरी और इलाज की विशेष सुविधा है. अस्पताल के आर्थोपेडिक, गायनोकोलॉजी और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के इलाज से लोग सबसे ज्यादा संतुष्ट हैं. यही कारण है कि कस्टमर सैटिसफैक्शन में इसे 5 में से 4.1 नंबर मिले हैं.
ये सुविधाएं हैं मौजूद
क्रिटकल केयर (इमरजेंसी/आइसीयू/एनआइसीयू)
कार्डियोलॉजी
कॉस्मेटिक / प्लास्टिक सर्जरी
डर्मेटोलॉजी (त्वचा विज्ञान),मुंहासे, निशान, रंजकता, अवांछित बाल और स्किन की फर्मिंग करना आदि.
डायबेटोलॉजी
इंडोस्कोपी सर्जरी
इएनटी सर्जरी
गैस्ट्रोलॉजी / गैस्ट्रोइंटेशनल सर्जरी / बैरियाट्रिक सर्जरी
जेनरल मेडिसिन
जेनरल सर्जरी
हेप्टो पैनक्रिएटिको,
बिलिअरी सर्जरी
होमियोपैथी
लैप्रोस्कोपिक सर्जरी
नियोनैटोलॉजी
नेफ्रोलॉजी / हीमोडायलिसिस / किडनी स्टोन,
न्यूरोलॉजी / न्यूरो सर्जरी
गायनोकोलॉजी सर्जरी
कैंसर और उसकी सर्जरी
आंखों की लेजर सर्जरी
हड्डी रोग जैसे-ज्वांइट रीप्लेसमेंट सर्जरी
पेडियाट्रिक्स सर्जरी
मनोविज्ञान
यूरोलॉजी, यूरो सर्जरी आदि
1922 मे शुरू हुआ
24घंटे सुविधा
75%से ज्यादा लोगों ने 4 स्टार रैंकिंग दी हैं.
संपर्क करें
संत एलिजाबेथ्स हॉस्पिटल
जे मेहता मार्ग, मालाबार हिल्स
मुंबई-400006, फोन : 022-61452140, 022-61452150
इमेल : elizabethhospital@gmail.com