21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Special Breakfast Ideas: सर्दियों की सुबह को बनाएं हेल्दी और टेस्टी, जानें टॉप ब्रेकफास्ट आइडियाज जो देंगे गर्माहट और एनर्जी

Winter Special Breakfast Ideas: सर्दियों में शरीर को चाहिए एनर्जी और गर्माहट. यहां जानें टॉप 7 हेल्दी और टेस्टी विंटर ब्रेकफास्ट आइडियाज जो आपको देंगे दिनभर की ताकत और स्वाद का मजा.

Winter Special Breakfast Ideas: सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं और सुस्त सुबहें बिस्तर से उठने में आलस बढ़ा देती हैं. ऐसे में अगर नाश्ता टेस्टी, हेल्दी और एनर्जेटिक हो, तो दिन की शुरुआत बेहतर हो जाती है. इस मौसम में शरीर को गर्माहट और एनर्जी की जरूरत होती है, इसलिए ब्रेकफास्ट में ऐसा खाना होना चाहिए जो स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी हो. आइए जानें 7 शानदार विंटर ब्रेकफास्ट आइडियाज जो आपकी सुबह को बनाएंगे हेल्दी और टेस्टी.

मेथी पराठा खाने से सर्दियों में क्या फायदे होते हैं?

मेथी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और आयरन सर्दियों में इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं. गर्मागर्म मेथी पराठा सुबह के नाश्ते के लिए परफेक्ट है, जो पेट भरने के साथ शरीर को गर्म रखता है. इसे दही या अचार के साथ खाने से स्वाद दोगुना बढ़ जाता है.

Winter Special Breakfast Ideas
Winter special breakfast ideas

सर्दियों में पोहा में ड्राय फ्रूट्स मिलाने के क्या फायदे हैं?

पोहा एक झटपट बनने वाला ब्रेकफास्ट है जिसे सर्दियों में ड्राय फ्रूट्स और मूंगफली डालकर और भी खास बनाया जा सकता है. इसमें आयरन, कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट्स की भरपूर मात्रा होती है. यह एनर्जेटिक नाश्ता ठंडे मौसम में शरीर को गर्म रखता है. सुबह की जल्दी में यह एक परफेक्ट ऑप्शन है.

Winter Special Breakfast Idea
Winter special breakfast idea

बाजरे की खिचड़ी को सर्दियों का सुपरफूड क्यों कहा जाता है?

बाजरा सर्दियों में खाने के लिए बेहतरीन अनाज माना जाता है क्योंकि यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है. बाजरे की खिचड़ी फाइबर और आयरन से भरपूर होती है, जो डाइजेशन सुधारती है और एनर्जी लेवल बढ़ाती है. इसे सब्जियों के साथ बनाकर और भी पौष्टिक बनाया जा सकता है. यह नाश्ता हेल्दी डाइट फॉलो करने वालों के लिए एकदम सही है.

Winter Special Foods
Winter special foods

सर्दियों की ठंड में अंडा भुर्जी विद टोस्ट क्यों जरूरी है?

सर्दियों की ठंड में अंडा भुर्जी से बेहतर एनर्जी बूस्टर और क्या हो सकता है. इसमें मौजूद प्रोटीन और हेल्दी फैट्स दिनभर की थकान को दूर रखते हैं. इसे ब्राउन ब्रेड या मल्टीग्रेन टोस्ट के साथ खाया जा सकता है. स्वादिष्ट होने के साथ यह इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार है.

Breakfast For Winter
Breakfast for winter

सूजी उपमा को हेल्दी विंटर ब्रेकफास्ट क्यों माना जाता है?

सूजी उपमा सर्दियों की सुबह के लिए एक क्लासिक और बैलेंस्ड ब्रेकफास्ट है. इसमें सब्जियों और घी का इस्तेमाल इसे एनर्जी रिच बनाता है. यह डाइजेशन के लिए अच्छा होता है और पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. हल्का लेकिन फुल ऑफ टेस्ट, उपमा हर मौसम में पसंद किया जाने वाला ब्रेकफास्ट है.

Winter Special Breakfast
Winter special breakfast

सर्दियों में गुड़ और दलिया क्यों है परफेक्ट एनर्जेटिक नाश्ता?

गुड़ और दलिया का कॉम्बिनेशन सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और एनर्जी देने के लिए बेस्ट है. गुड़ में मौजूद आयरन और मिनरल्स ठंड के असर को कम करते हैं. वहीं दलिया फाइबर से भरपूर होता है जो लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता. यह हल्का, स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ता दिनभर एक्टिव रहने में मदद करता है.

Winter Breakfast
Winter special breakfast ideas: सर्दियों की सुबह को बनाएं हेल्दी और टेस्टी, जानें टॉप ब्रेकफास्ट आइडियाज जो देंगे गर्माहट और एनर्जी 9

मूंग दाल चीला सर्दियों के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट क्यों है?

मूंग दाल चीला हल्का और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता है जो सर्दियों में एनर्जी की कमी को पूरा करता है. इसे हरी सब्जियों के साथ बनाकर और भी पौष्टिक बनाया जा सकता है.

Winter Healthy Breakfast Ideas
Winter healthy breakfast ideas

ये भी पढ़ें: Sara Tendulkar Protein Shake Recipe: सारा तेंदुलकर की ग्लोइंग स्किन और फिट बॉडी का सीक्रेट ड्रिंक, जानें उनकी फेवरेट एनर्जी शेक रेसिपी

ये भी पढ़ें: Pan Fried Paneer Recipe: मिनटों में बनाएं बाहर से कुरकुरा और अंदर से सॉफ्ट पनीर, हर बाइट में मिलेगा रेस्टोरेंट वाला स्वाद

ये भी पढ़ें: Vermicelli Upma Recipe: हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए बनाएं झटपट तैयार होने वाला स्वादिष्ट एनर्जी से भरपूर सेवई उपमा

ये भी पढ़ें: Mushroom Sandwich Recipe: बच्चों का टिफिन हो या शाम की भूख, झटपट बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी सैंडविच

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel