Vermicelli Upma Recipe: सुबह के नाश्ते में अगर आप कुछ हल्का, झटपट बनने वाला और हेल्दी ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो सेवई उपमा आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. यह साउथ इंडियन डिश न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर भी है. इसमें सब्जियों, मूंगफली और नींबू का तड़का इसे एनर्जी से भर देता है. इसे आप ऑफिस या स्कूल टिफिन के लिए भी आसानी से बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे बनाएं यह स्वादिष्ट और पौष्टिक सेवई उपमा रेसिपी, जो आपके दिन की शुरुआत को खास बना देगी.
सेवई उपमा बनाने के लिए किन-किन सामग्रियों की जरूरत होती है?
सेवई (वर्मीसेली) – 1 कप
तेल – 2 बड़े चम्मच
राई (सरसों के दाने) – 1 छोटा चम्मच
जीरा – ½ छोटा चम्मच
चना दाल – ½ छोटा चम्मच
उड़द दाल – ½ छोटा चम्मच
हींग – एक चुटकी
मूंगफली – 2 बड़े चम्मच
काजू – 2 बड़े चम्मच
हरी मिर्च (लंबाई में कटी) – 5
अदरक (कसा हुआ) – 1 इंच टुकड़ा
करी पत्ते – कुछ
प्याज (बारीक कटा हुआ) – ½
गाजर (कटी हुई) – 2 बड़े चम्मच
बीन्स (कटी हुई) – 2 बड़े चम्मच
मटर – 2 बड़े चम्मच
शिमला मिर्च (कटी हुई) – 2 बड़े चम्मच
नमक – 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच
पानी – 1½ कप
नींबू का रस – ½ नींबू
हरा धनिया (कटा हुआ) – 2 बड़े चम्मच
सेवई उपमा कैसे बनाएं?
सबसे पहले एक पैन में सेवई को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें और अलग रख दें.
अब कढ़ाई में तेल गर्म करें, उसमें राई, जीरा, चना दाल, उड़द दाल और हींग डालकर तड़का लगाएं.
मूंगफली और काजू डालें और हल्का सुनहरा व कुरकुरा होने तक भूनें.
अब हरी मिर्च, अदरक, करी पत्ता और प्याज डालें और प्याज नरम होने तक भूनें.
फिर गाजर, बीन्स, मटर, शिमला मिर्च, नमक और हल्दी डालें और सब्जियों को थोड़ा कुरकुरा होने तक पकाएं.
अब पानी डालें, उबाल आने पर सेवई मिलाएं और ढककर 10 मिनट पकाएं. अंत में नींबू रस और हरा धनिया डालकर मिलाएं और गरमागरम उपमा परोसें.
ये भी पढ़ें: Mushroom Sandwich Recipe: बच्चों का टिफिन हो या शाम की भूख, झटपट बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी सैंडविच
ये भी पढ़ें: Chocolate Muffins Recipe: बच्चों के लिए घर पर बनाएं बिना अंडे की सॉफ्ट और टेस्टी चॉक्लेट मफिन्स, आसान है रेसिपी
ये भी पढ़ें: Veg Bread Bhurji Recipe: सुबह के नाश्ते में भरपूर स्वाद और एनर्जी, झटपट ट्राई करें वेज ब्रेड भुर्जी रेसिपी
ये भी पढ़ें: Dahi Sandwich Recipe: मिनटों में बनाएं ठंडी ठंडी और क्रीमी दही सैंडविच, सभी को आएगा बेहद पसंद

