Veg Bread Bhurji Recipe: सुबह का नाश्ता दिन की सबसे जरूरी शुरुआत होती है. लेकिन जब समय कम हो तो कुछ ऐसा चाहिए जो जल्दी भी बने और स्वादिष्ट भी हो. ऐसे में वेज ब्रेड भुर्जी रेसिपी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. ये रेसिपी न सिर्फ झटपट तैयार हो जाती है बल्कि इसमें सब्जियों और मसालों का तड़का इसे हेल्दी और एनर्जेटिक बनाता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को इसका स्वाद बेहद पसंद आएगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं सुबह के नाश्ते में भरपूर स्वाद और एनर्जी देने वाली वेज ब्रेड भुर्जी.
वेज ब्रेड भुर्जी बनाने के लिए सामग्री
- ब्रेड स्लाइस – 5 से 6
- दही – ½ कप
- नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
- प्याज (कटा हुआ) – 1
- टमाटर (बारीक कटा हुआ) – 1
- हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) – 1 बड़ा चम्मच
- हल्दी – 1 बड़ा चम्मच
- राई – 1 छोटा चम्मच
- नमक – स्वाद अनुसार
- करी पत्ते (बारीक कटे हुए) – थोड़ी सी
- मिक्स सब्जियां (शिमला मिर्च, गाजर, मक्का आदि) – ½ कप
वेज भुर्जी बनाने के लिए दही का मिश्रण कैसे तैयार करें?
सबसे पहले एक बर्तन में दही डालें और उसमें दो चम्मच पानी मिलाकर फेंट लें ताकि दही थोड़ा पतला हो जाए. फिर इसमें हल्दी, लाल मिर्च और नमक डालें. सभी मसालों को अच्छे से मिला लें ताकि एक स्मूद मिश्रण बन जाए.
ब्रेड और सब्जियां कैसे तैयार करें?
ब्रेड स्लाइस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और अन्य सब्जियों को बारीक काट लें ताकि इन्हें पकाने में आसानी हो. दही के मिश्रण में ब्रेड के टुकड़े डालें और धीरे-धीरे मिलाएँ ताकि ब्रेड टूटे नहीं.
ब्रेड भुर्जी कैसे बनाएं?
एक कढ़ाई या पैन में थोड़ा तेल गरम करें. जब तेल गरम हो जाए तो उसमें राई और करी पत्ते डालें. राई चटकने लगे तो उसमें प्याज, हरी मिर्च, टमाटर और बाकी सब्जियां डालें. इन्हें हल्का भूरा और नरम होने तक भूनें. अब इसमें दही और ब्रेड वाला मिश्रण डालें. इसे हल्के हाथ से मिलाते हुए कुछ मिनट तक पकाएं जब तक ब्रेड के टुकड़े सुनहरे और कुरकुरे न हो जाएं.
ये भी पढ़ें: Dahi Sandwich Recipe: मिनटों में बनाएं ठंडी ठंडी और क्रीमी दही सैंडविच, सभी को आएगा बेहद पसंद
ये भी पढ़ें: Diwali Recipe: दिवाली पर बनाएं एकदम कुरकुरी और स्वाद से भरपूर शंकरपाली, बच्चों और बड़ों की फेवरेट
ये भी पढ़ें: Chocolate Chip Cookies: बच्चों के लिए घर पर बनाएं बिना अंडे की चॉकलेट चिप कुकीज, स्वाद में बिल्कुल बाजार जैसी
ये भी पढ़ें: Jeera Biscuit Recipe: घर पर बनाएं बेकरी जैसा क्रिस्पी और स्वादिष्ट जीरा बिस्कुट, खाते ही मन खुश हो जाए

