22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Special Hara Chana Chilla: ठंड के दिनों में हरे चने से बनाएं टेस्टी चीला, घरवालों को आएगा खूब पसंद

Winter Special Hara Chana Chilla: ठंड के मौसम में हरे चने का इस्तेमाल करके आप स्वादिष्ट चीला बना सकते हैं. इस चीला को आप आसानी से तैयार कर सकते हैं. गरमा-गरम हरे चने का चीला को आप चटनी या अचार के साथ सर्व करें. 

Winter Special Hara Chana Chilla: सर्दियों में हरे चने का इस्तेमाल करके सब्जी, पकौड़े या टिक्की जैसे स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. इस मौसम में हरे चने से बने डिशेज का स्वाद लाजवाब होता है. नाश्ते में आप भी हरे चने से कुछ ऐसी डिश बनाना चाहते हैं जो झटपट से तैयार हो जाए तो हरे चने का चीला एक शानदार ऑप्शन है. हरे चने का चीला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और इसका स्वाद घरवालों को बेहद पसंद आएगा. आप इसे सुबह-सुबह जल्दी बना सकते हैं और बच्चों को नाश्ते या टिफिन में दे सकते हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं हरे चने का चीला बनाने की रेसिपी. 

हरे चने का चीला बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • हरा चना -1 कप 
  • अदरक- 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ) 
  • हरी मिर्च- 1
  • प्याज- 1
  • लहसुन- 1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • जीरा- छोटा चम्मच
  • हल्दी- आधा छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- स्वादानुसार
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • धनिया पत्ती- 2 चम्मच (बारीक कटी हुई)
  • बेसन- 1 कप
  • पानी- जरूरत के अनुसार
  • तेल- जरूरत के अनुसार

हरे चने का चीला को कैसे तैयार करें?

  • हरे चने का चीला बनाने के लिए आप हरे चने को धो लें और इसे दरदरा पीस लें. इसे आप एक बर्तन में निकाल लें.
  • अब आप उसी बर्तन में बेसन को डाल दें. इसमें आप बारीक कटा हुआ प्याज, बारीक कटा हुआ लहसुन, धनिया पत्ती, कद्दूकस किया हुआ अदरक और बारीक कटी हुई हरी मिर्च को डाल दें.
  • इसमें आप हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और धनिया पाउडर को मिला दें. थोड़ा पानी डालकर चीला का घोल तैयार कर लें. 
  • चीला बनाने के लिए आप तवा गर्म करें और इसमें आप थोड़ा सा तेल लगा दें. अब आप तवे के ऊपर एक बड़े चम्मच की मदद से घोल को डालकर गोल फैला लें. किनारों पर एक चम्मच तेल डालें. चीला को आप मध्यम आंच पर अच्छे से पका लें. इस तरह से चीला को आसानी से बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Winter Special Rajgira Chikki: सर्दियों में मीठे में कुछ नया करना है ट्राई, तो झटपट तैयार करें राजगिरा चिक्की

यह भी पढ़ें- Winter Special Aloo-Gajar Tikki: सर्दियों में गरमा-गरम स्नैक्स खाना है पसंद, तो तैयार करें आलू-गाजर की टिक्की

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel