ePaper

Winter Special Hara Bhara Kabab: सर्दियों का हेल्दी स्नैक ताजे पालक–मटर से बना हरा भरा कबाब, जानें बनाने का आसान तरीका 

25 Nov, 2025 1:09 pm
विज्ञापन
hara bhara kabab

hara bhara kabab

Winter Special Hara Bhara Kabab: पालक की हरी खुशबू, हरे मटर की मिठास और पनीर की मुलायमता से तैयार ये कबाब न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होते हैं, बल्कि पोषण से भी भरपूर होते हैं. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आते हैं और शाम की चाय के साथ इनका स्वाद और भी निखर उठता है.

विज्ञापन

Winter Special Hara Bhara Kabab: सर्दियों के मौसम में जब बाजार ताजी हरी सब्जियों से भर जाता है, तब घर की रसोई में भी हर दिन कुछ हेल्दी और गर्मागर्म बनाने का मन होता है. ऐसे में हरा भरा कबाब सर्दियों के लिए एक परफेक्ट स्नैक बन जाता है. पालक की हरी खुशबू, हरे मटर की मिठास और पनीर की मुलायमता से तैयार ये कबाब न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होते हैं, बल्कि पोषण से भी भरपूर होते हैं. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आते हैं और शाम की चाय के साथ इनका स्वाद और भी निखर उठता है. बाहर से कुरकुरे और अंदर से मुलायम यह कबाब सर्दियों के मौसम की ठंड में गर्माहट और सेहत दोनों का सही मेल है. अगर आप अपने परिवार को कुछ हेल्दी और टेस्टी खिलाना चाहते हैं, तो हरा भरा कबाब एकदम बढ़िया विकल्प है.

सर्दियों में हरा-भरा कबाब क्यों पसंद किया जाता है?

हरा- भरा कबाब सर्दियों में इसलिए अच्छा माना जाता है क्योंकि सर्दियों में मिलने वाला ताज़ा पालक, हरे मटर और मेथी इसमें भरपूर पोषण जोड़ते हैं. यह इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है.

हरा-भरा कबाब बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजें चाहिए?

  • उबला हुआ पालक – 1 कप
  • उबले हरे मटर – 1 कप
  • उबले आलू – 2
  • पनीर – ½ कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी मिर्च – 2
  • अदरक – 1 चम्मच
  • धनिया पत्ती – 2 चम्मच
  • चाट मसाला – 1 चम्मच
  • लाल मिर्च – ½ चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • कॉर्नफ्लोर या ब्रेडक्रम्ब्स – 2–3 चम्मच
  • तेल – तलने/शैलो फ्राई करने के लिए

हरा भरा कबाब कैसे बनाया जाता है?

  • पालक और हरे मटर को हल्का उबाल लें.
  • इन्हें मिक्सर में दरदरा पीस लें.
  • एक बाउल में उबले आलू, पनीर, मटर–पालक पेस्ट मिलाएं.
  • मसाले, कॉर्नफ्लोर और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • मिश्रण को कबाब की शेप दें.
  • तवे पर हल्का तेल डालकर गोल्डन होने तक शैलो फ्राई करें.
  • हरा भरा कबाब तैयार!

क्या इन कबाबों को एयर फ्राइयर में बनाया जा सकता है?

हां, बिल्कुल, 180°C पर 10–12 मिनट तक एयर फ्राई करें.

हरे भरे कबाब को किस चीज के साथ सर्व कर सकते हैं?

इसे हरे भरे कबाब  हरी चटनी, दही डिप या इमली की चटनी के साथ गर्म–गर्म परोसें.

यह भी पढ़ें: Winter Special Kachchi Haldi Ka Halwa: सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना, जानिए दादी–नानी का पारंपरिक कच्ची हल्दी का हलवा बनाने का तरीका 

यह भी पढ़ें: Winter Special Coffee: घर पर बनाएं कैफे-स्टाइल विंटर स्पेशल कॉफी, सुगंध और स्वाद दोनों लाजवाब

यह भी पढ़ें: Winter Special Lotus Stem Soup Recipe: सर्दियों में सेहत का खजाना, घर पर बनाएं पौष्टिक कमल ककड़ी सूप

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें