21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Care Tips: ठंड के मौसम में कपड़ों से आने लगी है अजीब सी बदबू? जानिए इसे दूर करने के आसान उपाय

Winter Care Tips: मौसम बदलते ही कपड़े और अलमारी से सीलन की गंदी बदबू आने लगती है. सर्द हवा और नमी के कारण कपड़ों में बैक्टीरिया और फफूंद लग जाते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में पढ़िए कपड़ों से बदबू दूर भगाने का असरदार उपाय.

Winter Care Tips: बारिश हो या ठंड का मौसम हर बार कपड़ो से सीलन की बदबू आना एक आम समस्या है. ऐसे में अगर आपके भी कपड़ो से सीलन की बदबू आती है और आप इस समस्या से परेशान हैं तो यहां दिए गए टिप्स को अपना सकते हैं. इस आर्टिकल में दिए गए आसान उपायों को अपनाकर कपड़ों की बदबू दूर होगी और कपड़े खुशबूदार भी बनेंगे.

कपड़ों से सीलन की बदबू क्यों आती है?

जब कपड़े हल्के गीले रह जाते हैं या फिर उन्हें किसी नमी वाली जगह पर रखा जाता है, तो उन पर बैक्टीरिया और फफूंदी पनपने लगते हैं. ये कपड़ों से गंदी बदबू आने का सबसे बड़ा कारण होता है. खासतौर पर ठंड के मौसम में हम महीनों तक अलमारी में रखे गरम कपड़ो का इस्तेमाल करते है. अलमारी में धूप और हवा न लगने के कारण कपड़ों से बदबू आने लगती है. 

यह भी पढ़ें: How To Grow Garlic In Winter: सर्दियों के मौसम में घर की बालकनी में उगाना चाहते हैं लहसुन, तो अपनाएं ये बेस्ट गार्डनिंग टिप्स 

 कपड़ों में धूप लगाना क्यों जरूरी है?

धूप में सुखाने से कपड़ों में पनप रहे बैक्टीरिया और फफूंद मर जाते हैं. इस लिए जरूरी है कि हर बार कपड़े धोने के बाद उन्हें धूप में ही सूखाएं. गीले कपड़ों को कम से कम 4 से 5 घंटे की धूप जरूर लगाएं. खासतौर पर गरम कपड़ों को हर तरफ से धूप लगाकर ही इस्तेमाल करें.

How To Remove Foul Smell From Clothes
How to remove foul smell from clothes, (ai image)

क्या सिरका से सीलन की बदबू दूर होती है?

हां, कपड़ों से सीलन की बदबू को दूर करने के लिए सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक बाल्टी पानी में एक कप सिरका डालें और कपड़ों को आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें. इसके बाद हल्के डिटर्जेंट से साफ करें और धूप में सुखाएं. सूखने के बाद सिरका और सीलन दोनों की बदबू चली जाती है.

यह भी पढ़ें: How To Grow Garlic In Winter: सर्दियों के मौसम में घर की बालकनी में उगाना चाहते हैं लहसुन, तो अपनाएं ये बेस्ट गार्डनिंग टिप्स 

क्या नींबू का रस भी मददगार होता है?

हां, नींबू का रस का इस्तेमाल सिर्फ सीलन की बदबू नहीं बल्कि कपड़ों में चमक लाने के लिए भी होता है. इसके लिए पानी में नींबू का रस मिलाकर कपड़े को भिगोएं और फिर डिटर्जेंट से साफ करें. 

बेकिंग सोडा से बदबू कैसे हटाएं?

बेकिंग सोडा नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है जिसका इस्तेमाल कपड़ो से दाग धब्बे हटाने और सफाई के लिए होता है. लेकिन इसे आप कपड़ो में पनप रहे बैक्टीरिया को मारने के लिए भी कर सकते हैं. कपड़े धोते समय पानी में बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं और साफ करें. 

Winter Care For Clothes
Winter care for clothes (ai image)

कपड़ो से बदबू न आए इसके लिए क्या करें?

इसके लिए आप अलमारी में कपड़ों के बीच फिनाइल की गोली डालकर रख सकते हैं. आप चाहे तो आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस वाले मिनी सैशे भी रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: How To Grow Pumpkin In Winter: सर्दियों में घर पर उगाएं फ्रेश और ऑर्गेनिक कद्दू, अपनाएं ये बेस्ट गार्डनिंग टिप्स 

कपड़ों को खुशबूदार बनाने के लिए क्या करें?

कपड़े धोने के बाद फैब्रिक कंडीशनर में भिगोकर रखें और फिर हल्के धूप में सुखाएं. साथ ही हर बार कपड़े को प्रेस करने से पहले इस पर गुलाब जल या एशेंशियल ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं. 

सीलन दोबारा न हो इसके लिए कुछ जरूरी उपाय 

  • हर 10-15 दिन में अलमारी की सफाई करें. नियमित रूप से अलमारी की सफाई रखना बेहद जरूरी है जिससे बैक्टीरिया और फफूंद न पनपे. 
  • कपड़े अलमारी में रखने से पहले इसमें कपूर के टुकड़े या फिर फिनाइल की गोली रख दें. 
  • कपड़े को पूरी तरह सूखने के बाद ही अलमारी में रखें. 

यह भी पढ़ें: Homemade Amla Powder: बाजार से महंगे प्रोडक्टस खरीदना छोड़िए, घने बालों के लिए घर पर बनाएं शुद्ध आंवला पाउडर 

यह भी पढ़ें: How To Grow Methi At Home: अब बाजार जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर के गार्डन में इस तरह उगाएं फ्रेश मेथी के पत्ते

यह भी पढ़ें: How To Grow Palak In Winter: कुछ ही हफ्तों में हरी-भरी पत्तियों से भर जाएगा गमला, जानें घर पर ताजा पालक उगाने का आसान तरीका

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel