ePaper

Dev Deepawali Banaras Food: इस देव दीपावली जा रहे हैं बनारस घूमने, तो इन चीजों का स्वाद चखना न भूलें 

4 Nov, 2025 8:15 am
विज्ञापन
a couple enjoy food at varansi ghaat on dev dipawali

a couple enjoy food at varansi ghaat on dev dipawali

Dev Deepawali Banaras Food: अगर आप देव दीपावली पर बनारस जा रहे हैं, तो वहां के पारंपरिक व्यंजन और स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें. बनारसी कचौड़ी-जलेबी से लेकर मलाईयो, चाट, ठंडाई और बनारसी पान तक हर स्वाद में बनारस की संस्कृति, परंपरा और अपनापन झलकता है.

विज्ञापन

Dev Deepawali Banaras Food: देव दीपावली का त्योहार बनारस की रौनक और भव्यता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा देता है. जब पूरे घाट दीपों की रोशनी से जगमगाते हैं, तब गंगा तट पर सिर्फ श्रद्धा ही नहीं, बल्कि स्वाद का भी अनोखा संगम देखने को मिलता है. इस पवित्र अवसर पर बनारस की गलियां तरह-तरह के व्यंजनों की खुशबू से महक उठती हैं. अगर आप देव दीपावली पर बनारस जा रहे हैं, तो वहां के पारंपरिक व्यंजन और स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें. बनारसी कचौड़ी-जलेबी से लेकर मलाईयो, चाट, ठंडाई और बनारसी पान तक हर स्वाद में बनारस की संस्कृति, परंपरा और अपनापन झलकता है. यह फूड यात्रा न सिर्फ आपके स्वाद को यादगार बनाएगी, बल्कि बनारस की आत्मा से आपका एक सुंदर रिश्ता भी जोड़ देगी, तो चलिए जानते हैं कहां से खाने कि शुरुआत होनी चाहिए. 

देव दीपावली के दौरान कौन-कौन सी चीजें खानी चाहिए?

बनारस के पारंपरिक व्यंजनों में दाल की कचौड़ी-जलेबी, चूड़ा-दही, बनारसी चाट, मलाईयो, ठंडाई और बनारसी पान ज़रूर ट्राय करें.

सुबह का नाश्ता बनारस में क्या होता है?

सुबह-सुबह गरमा-गरम दाल की कचौड़ी और कुरकुरी जलेबी सबसे लोकप्रिय नाश्ता है. इसे विश्वनाथ गली या गोदौलिया के आस-पास के ठेलों पर ज़रूर चखें.

kachori jalebi
Kachori jalebi

सर्दियों में सुबह हल्का नाश्ता क्या किया जा सकता है?

चूड़ा-दही या चूड़ा-मटर सर्दियों का बेहतरीन विकल्प है. यह पौष्टिक और हल्का होता है, और बनारस के गलियों में आसानी से मिल जाता है.

chuda matar
Chuda matar

बनारस के चाट की क्या खासियत होती है?

बनारसी चाट अपने मसालों और अनोखे स्वाद के लिए जानी जाती है. यहां की टमाटर चाट, आलू टिकिया, और दही-भल्ला बहुत प्रसिद्ध हैं.

tikki chaat
Tikki chaat

देव दीपावली में कौन सी मिठाई सबसे ज्यादा पसंद की जाती है?

देव दीपावली के इस मौसम की खास मिठाई है मलाईयो — दूध, केसर और केवड़ा से बना झागदार, बेहद हल्का मीठा स्वाद. इसे ज़रूर चखें.

malaiyo
Malaiyo

बनारसी पान की खासियत क्या होती है?

बनारसी पान अपनी खुशबू और स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर है. भोज के बाद इसका मज़ा ही कुछ और है.

paan
Paan

बनारस के चाय का जायका इतना अलग क्यों होता है?

यहां की मिट्टी के कुल्हड़ में बनी चाय अपनी सोंधी महक और मसालेदार स्वाद के लिए जानी जाती है. घाटों पर बैठकर इसका स्वाद लेना एक अनोखा अनुभव है.

chai
Chai

बनारस में लस्सी और ठंढाई कहां ट्राई करें?

आप रामभरण लस्सी वाले या ब्लू लस्सी शॉप (गोदौलिया के पास) जाकर मलाईदार लस्सी या ठंडाई का आनंद ले सकते हैं.

varansi lassi
Varansi lassi

देव दीपावली के समय में स्ट्रीट फूड कहां मिलते हैं?

देव दीपावली के समय में गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट और विश्वनाथ गली के पास के ठेले और दुकानें स्वादिष्ट बट्टी-चोखा, कटोरी चाट, समोसा-चटनी के लिए मशहूर हैं.

बनारस के खाने को इतना खास क्यों माना जाता है?

इसे इसलिए खास माना जाता है क्योंकि यहां के व्यंजन सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि संस्कृति और परंपरा का हिस्सा हैं. हर डिश में बनारस की आत्मा बसती है.

यह भी पढ़ें: Banaras Special Hing Ki Kachori Recipe: बनारस से सीधे आपके किचन तक, हींग की कचौरी का असली स्वाद अब बनाएं घर पर

यह भी पढ़ें: Engagement Mehndi Design: दुल्हन के हाथों की बढ़ाएं रौनक, इन एलीगेंट सगाई मेहंदी डिजाइन के साथ

यह भी पढ़ें: Chatpati Dhaniya Dahi Ki Chutney: घर पर बनाएं चटपटी धनिया-दही वाली चटनी, स्वाद और सेहत का परफेक्ट मेल

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें