Vidur Niti: महात्मा विदुर की नीति आज भी जीवन के हर पहलू में प्रासंगिक मानी जाती है. उन्होंने मनुष्य के आचरण, स्वभाव और जीवन जीने के तरीके पर गहरी सीख दी है. विदुर नीति का एक महत्वपूर्ण संदेश यह है कि ज्ञान किसी भी व्यक्ति का सबसे बड़ा खजाना है, लेकिन कुछ बुरी आदतें इसे धीरे-धीरे नष्ट कर देती हैं. महात्मा विदुर कहते हैं कि काम (वासनाएं) और क्रोध (गुस्सा) दो ऐसी शक्तियां हैं जो व्यक्ति की विवेकशीलता और ज्ञान का नाश कर देती हैं.
Vidur Niti Quotes in Hindi: विदुर नीति इन हिन्दी
विदुर जी का कहना है कि जैसे दो बड़ी मछलियां जाल में फंसकर उसे काट डालती हैं, ठीक उसी तरह काम और क्रोध मनुष्य की बुद्धि और ज्ञान के जाल को छिन्न-भिन्न कर देते हैं.
- काम इंसान की इच्छाओं को बढ़ाता है और उसे मोह-माया में फंसा देता है.
- क्रोध इंसान के धैर्य को खत्म कर उसकी निर्णय लेने की शक्ति को नष्ट कर देता है.
जब ये दोनों मनुष्य के जीवन पर हावी हो जाते हैं, तो उसका ज्ञान खोखला हो जाता है और वह सही-गलत की पहचान नहीं कर पाता.

Habits that Destroy Knowledge: कैसे बचाए अपने ज्ञान को नष्ट होने से
विदुर नीति के अनुसार, ज्ञान को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति अपनी आदतों और भावनाओं पर नियंत्रण रखे.
- गुस्से के समय प्रतिक्रिया देने की बजाय धैर्य रखना सीखें. शांत मन से विचार करने पर ही सही निर्णय लिया जा सकता है.
- अनियंत्रित इच्छाएं इंसान को भटकाती हैं. जीवन को संतुलित और सरल बनाने के लिए अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखना जरूरी है.
- अच्छे लोगों की संगति और ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अध्ययन मन को स्थिर और शांत बनाता है.
- ध्यान और योग से मन नियंत्रित रहता है, जिससे काम और क्रोध दोनों को काबू में किया जा सकता है.
- क्रोध और इच्छाओं को सकारात्मक कार्यों की ओर मोड़ना ही विदुर नीति का वास्तविक पालन है.
विदुर नीति हमें सिखाती है कि ज्ञान का सही उपयोग तभी संभव है जब मनुष्य अपने भीतर उठने वाली वासनाओं और क्रोध पर विजय प्राप्त करे.
काम और क्रोध यदि जीवन में हावी हो जाएं तो वे ज्ञान को जाल की तरह फंसा कर नष्ट कर देते हैं. इसलिए आत्म-संयम और धैर्य ही ज्ञान को सुरक्षित रखने का सर्वोत्तम उपाय है.
Also Read: Vidur Niti: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं ये 7 आदतें – क्या आपमें है ये आदतें
Also Read: Vidur Niti: स्त्री के लिए झूठ बोलने वाला पति खुद कर लेता है अपना सर्वनाश
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

