Vidur Niti: महाभारत महाकाव्य के प्रमुख किरदारों में से एक महात्मा विदुर हैं. उन्हें धर्म, नीति और राजनीति के अद्भुत ज्ञाता के रूप में याद किया जाता है. दासी पुत्र होने के बावजूद उन्होंने अपनी नीतियों और ज्ञान के आधार पर सम्मान हासिल किया था. महाराज धृतराष्ट्र और विदुर के बीच संवाद को विदुर नीति के नाम से जाना जाता है. इसमें राजनीति, सामाजिक और निजी जीवन से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं. इन नीतियों को जो व्यक्ति अमल में लाता है, उसे जीवन के विभिन्न पहलू की गहरी समझ हो जाती है. इसके अलावा, ये नीतियां व्यक्ति को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायी भी साबित होती हैं. ऐसे में उन्होंने कुछ नीतियां बताई हैं, जो कि व्यक्ति को कम उम्र में सफल बनाने का काम करती हैं.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: सुकूनभरी होती है इन 5 लोगों की जिंदगी, धरती पर ही भोगते हैं स्वर्ग का सुख
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इंसान को पापी बनाती हैं ये तीन आदतें, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
चुनौतियों में निपटने में हो जाएंगे सक्षम
महात्मा विदुर मेहनत को ही सफलता की कुंजी मानते हैं. जो व्यक्ति पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करता है, वह एक दिन जरूर सफल होता है. वह हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति को आलस का त्याग कर देना चाहिए. यह स्वभाव व्यक्ति को निखट्टू बना देता है. जिस व्यक्ति में काम टालने की आदत होती है, वह जिंदगी में कभी सफल नहीं हो पाता है.
जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
विदुर नीति के अनुसार, व्यक्ति को कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए. यह आदत व्यक्ति को सफलता के शिखर तक पहुंचाने का काम करता है. इस तरह के व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है. ऐसे में हर व्यक्ति को यह आदत अपनानी चाहिए, क्योंकि यह व्यक्ति के ज्ञान और कौशल में वृद्धि करता है.
योग्यता की पहचान जरूरी
महात्मा विदुर के मुताबिक, व्यक्ति को अपनी योग्यता की पहचान होनी चाहिए, क्योंकि जब तक उसे अपनी योग्यता की पहचान नहीं होगी, तब तक वह अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल नहीं कर सकता है. ऐसे में जो व्यक्ति कम उम्र में ही अपने ज्ञान और कुशलता को पहचान लेता है. वह बहुत जल्दी सफलता हो हासिल कर लेता है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इस स्थिति में पत्नी को न दें अपनी मेहनत की कमाई, वरना फायदे के बजाय होगा नुकसान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.