Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है इसमें बताये गए नियमों का सही से पालन हमारे जीवन को खुशियों से और सुख-समृद्धि से भर सकता है वहीं, इसमें बताये गए नियमों को अनदेखा करने से हमारे जीवन में कई तरह की मुसीबतें भी आ सकती है. हमारे वास्तु शास्त्र में रात के समय घर पर लाइट जलाकर रखना चाहिए या फिर नहीं इस बारे में भी विस्तार से बताया गया है. हम सभी ने कई बार सुना है कि रात को सोते समय लाइट जलाकर नहीं सोना चाहिए. कई लोग इसे सिर्फ सेहत और नींद से जोड़ते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो रात में जलती लाइट घर में निगेटिव को बढ़ा देती है. यह न सिर्फ फैमिली मेंबर्स के मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर असर डालती है, बल्कि धीरे-धीरे घर की शांति और सुख-समृद्धि को भी खत्म कर सकती है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र का यह डरावना सच.
रात की शांति और एनर्जी का बैलेंस
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात का समय आराम और एनर्जी को बैलेंस करने का समय होता है. रात के समय पूरा माहौल शांत होता है और हर तरफ अंधेरा फैला हुआ रहता है. इस समय पॉजिटिव एनर्जी हमारे शरीर और मन को भरने लगती है. लेकिन अगर इस समय आर्टिफिशियल लाइट लगातार जलती रहे तो यह नेचुरल एनर्जी के बहाव को रोक देती है. यही कारण है कि रात को लाइट जलाकर सोना निगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं
नींद में दिक्कत और मेंटल स्ट्रेस
लाइट जलाकर सोने से नींद की क्वालिटी बिगड़ जाती है. लगातार लाइट में सोने से दिमाग पूरी तरह से आराम नहीं कर पाता और यह धीरे-धीरे मेंटल स्ट्रेस और चिड़चिड़ापन बढ़ा देता है. वास्तु शास्त्र कहता है कि जब मन अशांत रहता है तो निगेटिव पावर्स उसे आसानी से घेर लेती हैं. यही वजह है कि लाइट जलाकर सोना घर के वातावरण में इनस्टैबिलिटी पैदा करता है.
पैसों और सुख-समृद्धि पर असर
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि, बेवजह लाइट जलाकर रखना मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है. रात में जरूरत से ज्यादा लाइट जलाकर रखने से घर में तरक्की कम होने लगती है और पैसों की बर्बादी बढ़ जाती है. धीरे-धीरे यह आदत आर्थिक तंगी और कर्ज जैसी समस्याओं का कारण भी बन सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
निगेटिव एनर्जी का बढ़ना
अंधेरा हमेशा डर का कारण नहीं होता, बल्कि यह पॉजिटिव एनर्जी को जन्म देने का एक नेचुरल तरीका है. लेकिन जब हम अंधेरे की जगह लाइट्स जलाये रखते हैं तो यह वातावरण के बैलेंस को बिगाड़ देता है. वास्तु के मुताबिक, रात में जलती लाइट से घर में निगेटिव एनर्जी का फ्लो होता है, जो परिवार के बीच कलह, चिंता और असफलताओं का कारण बनती है.
क्या है सॉल्यूशन?
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपको रात में लाइट की जरूरत हो तो पूरे कमरे में तेज और चमकदार लाइट जलाने के बजाय हल्की नाइट लैम्प या दीपक का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और निगेटिव इफेक्ट्स भी कम हो जाते हैं. इसके अलावा, सोते समय कमरे में हल्का अंधेरा और शांति बनाए रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पति-पत्नी एक दूसरे से करने लगेंगे नफरत अगर बेडरूम में ये 6 गलतियां, टूटकर कांच की तरह बिखर जाएगा रिश्ता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

