Vastu Items for Home Entrance: वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार (Main Entrance) को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना गया है. यही वह स्थान है जहां से सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. यदि मुख्य द्वार पर सही वास्तु वस्तुएं रखी जाएं, तो घर में सुख, शांति, धन और समृद्धि बनी रहती है. आज हम आपको बता रहे हैं मुख्य द्वार के लिए 5 ऐसे खास वास्तु आइटम, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर की किस्मत बदल सकते हैं.
Vastu Items for Home Entrance: घर में कदम रखने से पहले ही खत्म होगी नेगेटिविटी, मुख्य द्वार के लिए 5 खास वास्तु आइटम्स
1. तोरण या बंदनवार (Torans or Bandhanwars)

मुख्य द्वार पर आम के पत्तों, अशोक पत्तों या फूलों से बना तोरण अत्यंत शुभ माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को रोकता है और सकारात्मकता को आकर्षित करता है.
वास्तु टिप: तोरण हमेशा साफ और ताजा रखें, सूखा या टूटा हुआ तोरण तुरंत हटा दें.
2. विंड चाइम्स (Wind Chimes)

विंड चाइम्स घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाते हैं. खासतौर पर धातु या लकड़ी के विंड चाइम्स मुख्य द्वार पर लगाने से वास्तु दोष कम होते हैं.
वास्तु टिप: विंड चाइम्स की आवाज मधुर होनी चाहिए, तेज या कर्कश नहीं.
3. धार्मिक प्रतीक (Om, Swastika, Shubh Labh, Ganesh, Lotus – Religious Symbols)

मुख्य द्वार पर ओम, स्वस्तिक, शुभ-लाभ, गणेश जी या कमल का चिन्ह बनाना शुभता और सौभाग्य का प्रतीक है.
वास्तु टिप: प्रतीक हमेशा साफ-सुथरे और सही दिशा में लगाएं.
4. मनी प्लांट या जेड प्लांट (Money Plant or Jade Plant)

मुख्य द्वार के पास हरे-भरे पौधे आर्थिक समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.
वास्तु टिप: पौधा सूखने न दें, समय-समय पर पानी देते रहें.
5. बुरी नजर से बचाव (Evil Eye Protector)

मुख्य द्वार पर ईविल आई प्रोटेक्टर या नजर बट्टू लगाने से नकारात्मक नजर और बुरी ऊर्जा से रक्षा होती है.
वास्तु टिप: इसे हमेशा दरवाजे के ऊपर या साइड में लगाएं.
मुख्य द्वार पर सही वास्तु वस्तुओं का प्रयोग करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. यदि आप अपने घर में शांति, तरक्की और खुशहाली चाहते हैं, तो इन 5 वास्तु आइटम्स को जरूर अपनाएं.
Also Read: Vastu Tips: किस्मत चमकाने वाली 5 चीज़ें जिन्हें घर में रखने से आएगी सुख-समृद्धि
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: भूलकर भी न करें ये काम, घर पर न रखें ये सामान, वरना आ सकती है आर्थिक तंगी
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

