Types Of Tea for Cold Weather: सर्दियों का मौसम हो और चाय की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. ठंड के दिनों में एक कप गरम चाय न सिर्फ शरीर को गर्म रखती है बल्कि दिनभर की थकान भी मिटा देती है. अगर आप भी रोज वही साधारण चाय पीकर बोर हो गए हैं, तो अब वक्त है कुछ नया ट्राय करने का. अदरक, इलायची से लेकर ग्रीन और मसाला टी तक – हर फ्लेवर का अपना अनोखा टेस्ट है जो सर्दियों को और भी मजेदार बना देता है. तो आइए जानते हैं, कौन-कौन सी चाय इस सर्दी आपके मूड को फ्रेश करने के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखेंगी, और क्यों आपको इन्हें जरूर ट्राय करना चाहिए.
Types Of Tea For Cold Weather: सर्दियों में ट्राय करें ये स्वादिष्ट और हेल्दी चाय
मसाला चाय (Masala Tea)

मसाला चाय सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इसमें अदरक, लौंग, दालचीनी और इलायची डाली जाती है. इसका स्वाद थोड़ा तीखा होता है और खुशबू बहुत अच्छी लगती है. ठंड के मौसम में इसका एक कप शरीर को गर्म रखता है और दिन को अच्छा बना देता है.
अदरक-नींबू चाय (Ginger Lemon Tea)

अदरक-नींबू चाय का स्वाद खट्टा-मीठा होता है. यह चाय सर्दी-जुकाम में राहत देती है और गले के दर्द में भी फायदा करती है. नींबू और अदरक दोनों मिलकर शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाते हैं. ठंडी सुबह में यह चाय ताजगी देती है.
ये भी पढ़ें: Cabbage Vada Recipe: पत्तागोभी से बनाएं ये क्रिस्पी और मसालेदार वड़े, शाम की चाय के साथ मिलेगा लाजवाब स्वाद
ये भी पढ़ें: Cauliflower Cutlet Recipe: फूलगोभी से बनाएं ये कुरकुरे और टेस्टी कटलेट, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने का मन करे
इलायची चाय (Cardamom Tea)

इलायची चाय की खुशबू बहुत मनमोहक होती है. इसका स्वाद हल्का और मीठा होता है. यह पाचन के लिए अच्छी होती है और पीने से शरीर में सुकून महसूस होता है. सुबह-सुबह इलायची चाय पीने से मूड अच्छा हो जाता है.
तुलसी-शहद चाय (Tulsi Honey Tea)

तुलसी-शहद चाय का स्वाद हल्का मीठा और बहुत सुकून देने वाला होता है. तुलसी शरीर को बीमारियों से बचाती है और शहद इसका स्वाद और बढ़ा देता है. यह चाय गले के दर्द और सर्दी-जुकाम में बहुत राहत देती है.
चॉकलेट चाय (Chocolate Tea)

चॉकलेट चाय बच्चों और बड़ों दोनों को बहुत पसंद आती है. इसमें कोको पाउडर या डार्क चॉकलेट डाली जाती है. इसका स्वाद मीठा और थोड़ा अलग होता है. ठंडी शाम में इसका एक कप पीने से मन खुश हो जाता है.
केसर चाय (Saffron Tea)

केसर चाय बहुत स्वादिष्ट होती है और इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी लगती है. यह चाय शरीर को गर्म रखती है और चेहरे पर निखार लाती है. सर्दियों की ठंडी शाम में इसका एक कप पीने से मन को बहुत सुकून मिलता है.
ये भी पढ़ें: Garlic Potato Pops Recipe: शाम की चाय के साथ बनाएं ये कुरकुरे और लाजवाब स्नैक्स, लहसुन का फ्लेवर कर देगा दीवाना
ये भी पढ़ें: Kaju Matar Masala Recipe: काजू और मटर का ऐसा शाही कॉम्बो जो बना देगा खाने का स्वाद दोगुना, घर पर ट्राय करें ये रेस्टुरेंट स्टाइल रेसिपी
ये भी पढ़ें: Karela Chips Recipe: करेले का कड़वापन भूल जाएंगे, ट्राय करें ये क्रिस्पी और टेस्टी करेले के चिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है

