Garlic Potato Pops Recipe: शाम की चाय के साथ अगर कुछ ऐसा स्नैक चाहिए जो स्वाद में भी लाजवाब हो और खुशबू से ही भूख बढ़ा दे, तो गार्लिक पोटैटो पॉप्स एक परफेक्ट चॉइस है. इसमें आलू की मुलायम फिलिंग और लहसुन का जबरदस्त फ्लेवर मिलकर बनाते हैं ऐसा स्वाद जो हर किसी को दीवाना बना दे. बाहर से सुनहरे और कुरकुरे, अंदर से सॉफ्ट और मसालेदार, ये पॉप्स बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब पसंद आते हैं. इसे बनाना भी बेहद आसान है और चाय के साथ इसका कॉम्बो तो बस कमाल कर देता है.
Garlic Potato Pops Recipe: चाय के साथ ट्राय करें ये कुरकुरे और लाजवाब स्नैक्स
गार्लिक पोटैटो पॉप्स बनाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होती है?
आलू (उबले हुए और कद्दूकस किए हुए) – 2 से 3
लहसुन – 2 टेबलस्पून
रेड चिली फ्लेक्स – 1 टेबलस्पून
काली मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
नमक – स्वादानुसार
कॉर्न फ्लोर – 2 टेबलस्पून
मैदा – कोटिंग के लिए
तेल – तलने के लिए
गार्लिक पोटैटो पॉप्स कैसे बनाएं?
सबसे पहले एक बाउल में उबले और कद्दूकस किए हुए आलू डालें. फिर उसमें लहसुन, रेड चिली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर, नमक और कॉर्न फ्लोर डालकर सब चीजें अच्छे से मिला लो और इसे पांच मिनट के लिए अलग रख दें. अब अपने हाथों पर थोड़ा सा मैदा लगा लें और मिश्रण का थोड़ा हिस्सा लेकर छोटी बॉल बना लें. फिर तैयार बॉल्स को हल्के से मैदे में लपेट लें ताकि वह चिपके नहीं. अब एक पैन में मीडियम आंच पर तेल गरम करें. जब तेल गरम हो जाए तो आलू की बॉल्स को कुछ मिनट तक सुनहरा और कुरकुरा होने तक फ्राई करें. जब ये अच्छे से फ्राई हो जाएं तो इन्हें प्लेट में निकाल लें. आपके टेस्टी गार्लिक पोटैटो पॉप्स तैयार हैं. इन्हें गरमा गरम चाय के साथ परोसें और एन्जॉय करें.
ये भी पढ़ें: Kaju Matar Masala Recipe: काजू और मटर का ऐसा शाही कॉम्बो जो बना देगा खाने का स्वाद दोगुना, घर पर ट्राय करें ये रेस्टुरेंट स्टाइल रेसिपी
ये भी पढ़ें: Karela Chips Recipe: करेले का कड़वापन भूल जाएंगे, ट्राय करें ये क्रिस्पी और टेस्टी करेले के चिप्स
ये भी पढ़ें: Cheese Momos Recipe: घर पर बनाएं रेस्टुरेंट जैसा टेस्टी और क्रीमी चीज मोमोज, हर बाइट में मिलेगा लाजवाब स्वाद
ये भी पढ़ें: Lemon Garlic Maggi Recipe: बोरिंग मैगी को दें नया ट्विस्ट, नींबू और लहसुन से बनेगी ये सुपर टेस्टी
ये भी पढ़ें: Methi Muthiya Recipe: सर्दियों में ट्राय करें मेथी से बनी ये टेस्टी और हेल्दी गुजराती डिश, जो स्नैक्स में होगी सबकी फेवरेट

