7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaale Chane Ka Soup Recipe: डाइट में शामिल करें काले चने का सूप, सेहत खुद बोलेगी धन्यवाद

Kaale Chane Ka Soup Recipe: घर में रखी हुई मात्र कुछ चीजों से आप इस सूप को बना सकते हैं और ये कुछ ही देर में बनकर तैयार भी हो जाता है. काले चने के इस सूप में कई तरह के फायदे भी होते हैं, जो कि सर्दियों में इंसान कि सेहतमंद रखने में मदद करती है.

Kaale Chane Ka Soup Recipe: सर्दियों में एक ऐसी चीज होती है जो हर घर में जरूर बनती है और लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी होती है. सूप हर घर की शान होती है सर्दी के दिनों में क्योंकि इसे बनाना आसान होता है और इसे पीने में भी बहुत ज्यादा मजा आता है. घर में रखी हुई मात्र कुछ चीजों से आप इस सूप को बना सकते हैं और ये कुछ ही देर में बनकर तैयार भी हो जाता है. काले चने के इस सूप में कई तरह के फायदे भी होते हैं, जो कि सर्दियों में इंसान कि सेहतमंद रखने में मदद करती है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप काले चने के सूप को बनाकर घर में पी सकते हैं. 

काले चने का सूप बनाने के लिए जरूरी सामान 

  • काले चने – 1 कप (रातभर भिगोए हुए)
  • पानी – 3–4 कप
  • प्याज – 1 (बारीक कटा)
  • लहसुन – 4–5 कलियां
  • अदरक – 1 इंच
  • काली मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • जीरा – ½ छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • घी या तेल – 1 छोटा चम्मच
  • हरा धनिया – सजाने के लिए

कैसे तैयार करते हैं काले चने का सूप 

  1. सबसे पहले काले चनों को प्रेशर कुकर में पानी डालकर 4–5 सीटी तक उबाल लें.
  2. अब एक पैन में घी गरम करें, उसमें जीरा डालें. 
  3. फिर प्याज, अदरक और लहसुन डालकर हल्का भूनें.
  4. उबले हुए चने और उनका पानी इसमें डाल दें.
  5. नमक और काली मिर्च डालकर 10 मिनट तक उबालें.
  6. अब सूप को हल्का मैश करें या मिक्सर में दरदरा पीस लें.
  7. ऊपर से हरा धनिया डालकर गरमागरम परोसें.

यह भी पढ़ें: Mix Veg Chowmein Recipe: घर पर बनाएं स्ट्रीट स्टाइल मिक्स वेज चाउमीन, स्वाद ऐसा जैसे बाजार से लाई हो

यह भी पढ़ें: Simple Palak Rava Dosa Recipe: सुबह के नाश्ते के लिए खोज रहे हैं कुछ परफेक्ट, तो ट्राई कीजिए ये पालक रवा डोसा 

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel