22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Festive Outfit Ideas: आपके लुक से नहीं हटेगी नजरें, त्योहारों में दिखें सबसे खास, ट्राई करें ये आउटफिट आइडियाज

Festive Outfit Ideas: फेस्टिव सीजन में हर कोई खास लुक पाना चाहता है. इस मौके पर आप भी शाइन करना चाहती हैं तो आप इन आउटफिट आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. तो आइए देखते हैं कुछ आइडियाज जिनसे आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं.

Festive Outfit Ideas: त्योहार के टाइम में सब तरफ उमंग और उत्साह का माहौल होता है. नवरात्रि का त्योहार चल रहा है और इसके बाद दीवाली का त्योहार भी आने वाला है. इन खास मौकों के लिए हर किसी की चाहत होती है कि सुंदर आउटफिट पहने और एक आकर्षक लुक आसानी से पा सकें. अगर आप भी त्योहार पर बेहतरीन लुक पाना चाहती हैं तो आप ये आउटफिट आइडियाज को ट्राई करें. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं ऐसे ही सुंदर आउटफिट आइडियाज जिसे आप आसानी से पहन सकती हैं. 

सूट को करें ट्राई

Suit Look
Suit look ( ai image)

त्योहार के मौके पर अक्सर लोग एथनिक कपड़े पहनना पसंद करते हैं. अनारकली सूट एक ऐसा आउटफिट है जो इन मौकों के लिए बेहतरीन चॉइस है. त्योहार के मौके के लिए आप हेवी वर्क वाली सूट को पहनें. पार्टी फंक्शन या त्योहार पर इसे पहनकर आप एलिगेंट लुक पा सकती हैं. इसके साथ आप चूड़ियों और बिंदी से लुक को खूबसूरत बनाएं. 

यह भी पढ़ें- Earrings Design Ideas: लुक को बनाएं शानदार, नवरात्रि पर ट्राई करें ये इयररिंग्स आइडियाज

साड़ी से पाएं खूबसूरत लुक

Saree Look
Saree look ( ai image)

साड़ी पहनकर आप ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं. साड़ी में आप कई ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं. आप वर्क वाली साड़ी, सिल्क साड़ी या बनारसी साड़ी को पहन सकती हैं. आप नेट की साड़ी पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. 

लॉन्ग स्कर्ट

Long Skirt Look
Long skirt look ( ai image)

आप अगर ज्यादा हेवी कपड़ों को नहीं पहनना चाहते हैं तो लॉन्ग स्कर्ट एक अच्छा ऑप्शन है. स्कर्ट और टॉप से आप स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पा सकते हैं. आप इसमें अलग कलर, फ्लोरल पैटर्न के स्कर्ट को चुन सकती हैं. इसके साथ आप ब्यूटीफुल इयररिंग्स को पहन सकती हैं. 

कुर्ती विद प्लाजो 

Kurti Look
Kurti look

त्योहार पर आप कुर्ती को प्लाजो पैंट पहन सकती हैं. आप हल्की वर्क वाली कुर्ती को ट्राई करें. आप इसके साथ ब्यूटीफुल फुटवेयर जैसे मोजरी या हील के साथ पेयर करें. इसके साथ आप मैचिंग ज्वेलरी को डालकर अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- Navratri Oxidized Jewellery Ideas: ट्रेडिशनल लुक को दें स्टाइलिश टच, फेस्टिव सीजन और डांडिया नाइट में ट्राई करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel