24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Tourism: इंदौर का शीश महल है 100 साल पुराना- खूबसूरती ऐसी की नजरे नही हटेंगी

मध्यप्रदेश के शीश महल के नाम से प्रसिद्ध यह कांच मंदिर अपनी अद्भुत वास्तुकला के पूरे देश में मशहूर है.

MP Tourism: शीश महल जैसा दिखने वाला यह मंदिर मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्थित है यह मंदिर तकरीबन 100 साल पुराना है. कांच मंदिर(Kanch Mandir), जिसे जैन कांच मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.इसे 20वीं सदी की शुरुआत में शहर के एक व्यापारी और परोपकारी सेठ हुकुमचंद जैन ने बनवाया था,अपने समय में इन्हें कॉटन किंग के नाम से जाना जाता था.

इस मंदिर पर कांच की सुन्दर कारीगरी को जयपुर और ईरान के कारीगरों के द्वारा बेहद ही खूबसूरती से तराशा गया है.कांच मंदिर का निर्माण 1903 और 1904 के बीच हुआ था.

खास बेल्जियम से मंगाया गया था कांच

Kanch Mandir Of Indoremp
Kanch mandir, indore, mp (image source- social media)

इंदौर जिसे अक्सर मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता हैं. यह मध्यप्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के नाम से पूरे विश्व में मशहूर है. इंदौर में पर्यटकों के लिए घुमने के लिए कई महत्वपूर्ण स्थान है जिनमें से कुछ अपनी धार्मिक महत्व के लिए लोकप्रिय है तो कुछ इतिहास को अपने में सजोये हुए है.

एक ऐसा मंदिर भी है जिसकी वास्तुकला उसकी पहचान है और वो है मध्यप्रदेश का शीश महल- जैन कांच मंदिर (Jain Kanch Mandir)

इंदौर के राजवाड़ा से कुछ ही दूरी पर कपड़ा मार्केट के बीच कांच का मंदिर स्थित है जो कि अपनी कांच से बनी और खूबसूरती से सजी दीवारों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है. इस मंदिर को बनवाने के लिए खास ईरान और जयपुर के कारीगरों को बुलाया गया था जिन्होंने अपनी महीन कारीगरी से इस महल को सजाया था.

Kanch Mandir 1
Kanch mandir, indore, mp (image source- social media)

इस मंदिर के निर्माण में सीमेंट का उपयोग नही किया गया है बल्कि चुना पत्थर को उपयोग में लाया गया था.

इस शीश महल में लगे कांच को खास बेल्जियम से लाया गया था. आज भी इस महल की चमक 100 साल हो जाने पर ज्यों की त्यों है. बाहर से दिखने पर यह मंदिर आपको साधारण मंदिर लगेगा पर इसकी खूबसूरती का अंदाजा बाहर से नहीं बल्कि अंदर जाने पर मालूम होगा.

मंदिर में सजे 100 साल से भी पुराने झूमर आपको अपनी खूबसूरती से घेर लेंगे. इसके दरवाजों को चांदी की परत से सजाया गया है. यह मंदिर आपको जयपुर के आमेर मे स्थित शीश महल की याद दिल देगा.

MP Tourism: राजा मानसिंह द्वारा मृगनयनी के लिए बनवाया गया था गूजरी महल,आखिर क्या है मृगनयनी की कहानी

जैन धर्म को समर्पित है यह मंदिर

Kanch Mandir
Kanch mandir, indore, mp (image source- social media)

मंदिर में मुख्य रूप से जैन भक्त आते हैं, लेकिन अपनी अनूठी वास्तुकला और कलात्मक भव्यता के कारण यह दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

कांच मंदिर अपनी कांच की कलांकारी के लोकप्रिय है इस मंदिर की छत, फर्श और दीवारों सहित पूरे मंदिर को कांच के टुकड़ों से बेहद ही खूबसूरती से सजाया गया है, जो इस मंदिर की शोभा बढ़ाते है.

मंदिर में कई जैन मूर्तियां और जैन धर्मग्रंथों और कहानियों को दर्शाने वाले चित्र भी हैं, जो सभी कांच से बने हैं. आज भी महावीर जयंती के पावन अवसर पर मंदिर में रखें हुए सोने के रथ की भव्य यात्रा निकाली जाती है.

कांच मंदिर का निर्माण 1903 और 1904 के बीच हुआ था. यह पूरे साल आगंतुकों के लिए खुला रहता है, यहां महावीर जयंती और प्रमुख जैन त्योहारों के दौरान मंदिर में आगंतुकों की भीड़ उमड़ती है, तब यह धार्मिक गतिविधियों और समारोहों का केंद्र बन जाता है.

कांच मंदिर इंदौर शहर के मध्य में, राजवाड़ा के पास इतवारिया बाजार में स्थित है. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिससे यात्रियों के लिए यहां पहुंचना आसान है.

कांच मंदिर न केवल अपने धार्मिक महत्व के लिए बल्कि अपनी स्थापत्य कला की विशिष्टता के लिए भी जाना जाता है. धार्मिक वास्तुकला में कांच का इस तरह बारीकी से उपयोग करना दुर्लभ है, जो इस मंदिर को देखने लायक बनाता है. जैन भक्तों के लिए, यह जैन धर्म की शिक्षाओं पर पूजा और चिंतन का स्थान है. पर्यटकों के लिए, यह जैन समुदाय की कलात्मक सरलता और सांस्कृतिक समृद्धि की झलक प्रदान करता है.

Also Read-Bhimbetka Rock Paintings:-मध्य प्रदेश में स्थित है 10,000 साल पुरानी आर्ट गैलरी

Rajasthan Tourism: जयपुर का राज मंदिर है एशिया का सबसे बड़ा सिनेमा हॉल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें