16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttarakhand Tourist Places: घूमने के लिए स्वर्ग से कम नहीं है उत्तराखंड की ये जगहें, हसीन वादियां मोह लेंगी आपका मन

Uttarakhand Tourist Places: इस सर्दी अगर आप कहीं घूमने की तैयारी में हैं तो उत्तराखंड को इस लिस्ट में जरूर शामिल करें. यहां के कई खूबसूरत पर्यटन स्थल ऐसे हैं जहां जाने के बाद जन्नत का अनुभव होता है.

Uttarakhand Tourist Places: भारत की तमाम खूबसूरत जगहों में से एक उत्तराखंड की खूबसूरती का तो कोई जवाब ही नहीं है. देव भूमि के नाम से मशहूर उत्तराखंड की सुंदरता दिल खुश कर देती है. इस जाड़े में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी ट्रेवल लिस्ट में उत्तराखंड को जरूर शामिल करें. यहां हम आपको उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए खूबसूरत स्थानों की जानकारी देंगे, जहां जाना आपको स्वर्ग का अनुभव देगा.

नैनीताल

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित नैनीताल को झीलों का शहर भी कहा जाता है. यहां की खूबसूरत वादियां पर्यटकों का दिल जीत लेती है. नैनीताल में पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा भी उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों में शामिल है और यहां कि बाल मिठाई जो कि दुनियाभर में काफी मशहूर है. आपको बता दें कि प्रसिद्ध चितई मंदिर अल्मोड़ा जिले में ही स्थित है. गोलू देवता को लोग न्याय के देवता नाम से भी जानते हैं. इसके अलावा इस मंदिर को चिट्ठी वाला मंदिर भी कहा जाता है.

औली

उत्तराखंड स्थित औली को भारत के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली में हर साल हजारों सैलानियों का आना जाना होता है. इसकी खूबसूरत वादियों में जाने के बाद आपका वहां से वापस जाने का दिल नहीं करेगा. इसलिए अपनी ट्रेवल लिस्ट में औली को जरूर रखें.

फूलों की घाटी

गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी का नजारा तो देखते ही बनता है. यह खूबसूरत घाटी लगभग 87.50 किमी वर्ग क्षेत्र में है. फूलों की इस घाटी में 500 से अधिक फूलों की प्रजातियां आप देख पाएंगे. एक बार आपको इस खूबसूरत जगह की सैर जरूर करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Famous Tourist Places in Rajasthan: पर्यटकों को अपना दीवाना बना देती है राजस्थान की खूबसूरती, वापस आने का नहीं करेगा दिल

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel