Famous Tourist Places in Rajasthan: सर्दियों का मौसम आते ही हम सब कहीं घूमने का प्लान बनाने लगते हैं. इस दौरान हमारे मन घूमने के लिए कई सारी जगहों के नाम आने शुरू होते हैं. जब बात हो रही हो इंडिया में घूमने की तो राजस्थान का नाम हमारे मन में जरूर आता है.
क्यों प्रसिद्ध है राजस्थान
इसकी वजह है कि राजस्थान अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, शानदार किलों, महलों और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है. आप भी अगर राजस्थान की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें. यहां हम आपको राजस्थान के सबसे मशहूर और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप राजस्थान जाते हैं तो इस स्थानों की यात्रा करना बिल्कुल न भूलें.
1. जयपुर
पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में घूमने के लिए एक नहीं बल्कि कई सारी जगहें हैं. जयपुर के प्रमुख आकर्षणों में शामिल आमेर किला, हवा महल, जंतर मंतर और सिटी पैलेस की तो बात ही लाजवाब है. मुख्य रूप से जयपुर की वास्तुकला और बाजार इसकी खासियत है.
2. उदयपुर
झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर की अपनी खासियत है. पिछोला झील, सिटी पैलेस और जग मंदिर उदयपुर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों का मन मोहने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. साथ ही यहां का रोमांटिक वातावरण इसे और खास बना देता है.
3. जैसलमेर
जैसलमेर शहर जो कि गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर है. थार मरुस्थल के बीच स्थित यह स्थान राजस्थान के प्रमुख आकर्षणों में से एक है. यहां का सोनार किला, पटवों की हवेली और सैम सैंड ड्यून्स टूरिस्टों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो कैंपिंग और ऊंट सफारी का आनंद जरूर लें.
4. चित्तौड़गढ़
इंडिया के सबसे बड़े किलों में से एक है चित्तौड़गढ़ का किला. यह किला अपनी ऐतिहासिकता के लिए जाना जाता है. पर्यटकों के लिए यहां की विजय स्तंभ, कीर्ति स्तंभ और रानी पद्मिनी महल बहुत ही दर्शनीय हैं.
5. जोधपुर
वहीं राजस्थान के जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है. इसकी खास वजह है कि यहां के घर नीले रंग के होते हैं. जोधपुर का मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस और जसवंत थड़ा पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. इस किले से जोधपुर शहर का खूबसूरत नजारा बहुत ही मनमोहक होता है.
6. माउंट आबू
माउंट आबू जो कि राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. माउंट आबू अपनी प्राकृतिक सुंदरता और दिलवाड़ा जैन मंदिरों के लिए खूब विख्यात है. यहां के प्रमुख आकर्षणों में नक्की झील और सनसेट पॉइंट भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें: Cheap Travel in Winter: सर्दियों में इन जगहों पर उठाएं बर्फ, झील और घाटों का मजा, बजट भी होगा पॉकेट फ्रेंडली

