ePaper

Tourist Places in Himachal: पेड़, पहाड़ और दिल को लुभाने वाली खूबसूरती का करना है दीदार, तो हिमाचल की इन जगहों का करें प्लान

3 Dec, 2025 9:04 am
विज्ञापन
To see the beauty of Himachal plan a trip to these places

(Image- Getty)

Tourist Places in Himachal: इस सर्दी में अगर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर ट्रिप के लिए किसी शांत जगह की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है. हिमाचल प्रदेश में कई सारी ऐसी जगहें हैं जहां जाने के बाद आपको प्रकृति की खूबसूरती का तो दीदार होगा ही मन को सुकून भी मिलेगा.

विज्ञापन

Tourist Places in Himachal: अगर आप इस सर्दी में हिमाचल घूमने के प्लान बना रहे हैं तो यह राज्य एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहों से भरा हुआ है. यहां पर्यटकों के लिए कई सारी ऐसी जगहें हैं जिसे बहुत कम लोग ही जानते हें. आप भी अगर भीड़भाड़ वाली जगह  से दूर किसी शांत जगह की तलाश कर रहे हैं तो हिमाचल के इन कम एक्सप्लोर किए गए स्थानों की सैर कर सकते हैं. यहां जाने के बाद आपको सुकून महसूस होगा. चलिए आपको बताते हैं हिमाचल प्रदेश की कम जानी जाने वाली लेकिन खूबसूरत जगहों के बारे में, जहां जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा.  

बाड़ोग

बाड़ोग शिमला के रास्ते में पड़ने वाली एक बहुत ही खूबसूरत जगहों में शामिल है. यहां आने वाले पर्यटक ऊंचे पेड़, पहाड़ और दिल को लुभाने वाले खूबसूरत नजारों का दीदार करते हैं. यहां स्थित चूड़धार चोटी को माउंटेन ऑफ द सिंगल बैंगल के नाम से भी जाना जाता है. शॉर्ट ट्रिप के लिए यह जगह बेहतरीन डेस्टिनेशन है.

चितकुल

चितकुल हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित एक गांव है और यह जगह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. यहां के प्राकृतिक नजारे, बर्फ से ढके पहाड़, सुंदर दृश्यों और शांत वातावरण के लिए विश्व विख्यात है. यहां आने वाले पर्यटकों के लिए घूमने का अपना अलग ही मजा है. आप चाहें तो यहां दोस्त या परिवार के साथ ट्रीप प्लान कर सकते हैं.

शोजा

अगर आप खूबसूरत पहाड़ों की ताजी हवा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो बिना देर किए आप शोजा का प्लान कर सकते हैं. यहां आने पर आप सनसेट और प्राकृतिक झरने का मजा लेने के साथ-साथ लोकल फूड भी ट्राई कर सकते हैं.

प्रागपुर

भारत के पहले हेरिटेज विलेज के नाम से मशहूर प्रागपुर की तो बात ही जुदा है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित इस खूबसूरत गांव की वास्तुकला टूरिस्ट अट्रैक्शन का प्रमुख केंद्र माना जाता है. इस जगह का मौसम हमेशा ही सुहाना रहता है और अगर आप यहां का ट्रिप प्लान करते हैं तो यह आपकी यात्रा को और सुहावना बना देगा. कुछ पल के लिए ही सही, अगर आप किसी शांत वातावरण की तलाश में हैं तो प्रागपुर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Tourist Places: घूमने के लिए स्वर्ग से कम नहीं है उत्तराखंड की ये जगहें, हसीन वादियां मोह लेंगी आपका मन

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें