Cleaning Tips: घर की सफाई करना एक जरूरी काम है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से न किया जाए तो यह काफी ज्यादा थका देने वाला और समय लेने वाला काम बन सकता है. खासकर जब आप वर्किंग पर्सन हों या आपके पास ज्यादा समय न हो तो उस सी घर की सफाई करना एक चैलेंज बन जाता है. आज की यह आर्टिकल उन सभी के लिए काफी ज्यादा काम की होने वाली है जिन्हें घर की सफाई करना एक बोरिंग और थका देने वाला काम लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सफाई के इस काम को आसान, जल्दी और असरदार बना सकते हैं. चलिए इन आसान टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.
रोज थोड़ा-थोड़ा साफ करें
अगर आप हफ्ते में एक दिन सब कुछ साफ करने का सोचते हैं, तो ये काम बहुत भारी लग सकता है. बेहतर है कि रोज 10 से 15 मिनट निकालकर एक-एक एरिया की सफाई करें. जैसे सोमवार को किचन, मंगलवार को बाथरूम, बुधवार को बेडरूम आदि. जब आप ऐसा करते हैं तो इससे सफाई करना आपके लिए एक बोझ नहीं रह जाएगा.
मल्टीपर्पस क्लीनर रखें
अलग-अलग सतहों के लिए अलग क्लीनर की जरूरत नहीं है. एक अच्छा मल्टीपर्पस क्लीनर खरीदें या घर में खुद बनाएं (जैसे विनेगर और बेकिंग सोडा का मिक्स). यह किचन, टेबल, बाथरूम और मिरर सबके लिए काम आएगा और समय भी बचेगा.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पीले पड़े प्लास्टिक के लंच बॉक्स को स्कूल नहीं ले जाना चाहते बच्चे? इस तरह बनाएं उसे नए जैसा
सफाई की चीजों को एक जगह रखें
अगर आप सफाई को आसान बनाना चाहते हैं तो ऐसे में झाड़ू, पोछा, क्लीनिंग ब्रश, स्प्रे बोतल, वाइप्स आदि को एक बॉक्स या ट्रे में साथ रखें. इससे जब भी आपको सफाई करनी हो, सब कुछ एक साथ मिल जाएगा और समय बर्बाद नहीं होगा.
रात को सोने से पहले 5 मिनट की सफाई
रात को सोने से पहले सिर्फ 5 मिनट निकालकर टेबल साफ कर दें, किचन का सिंक धो लें और किचन काउंटर पर कुछ फैला हो तो उसे समेट दें. सुबह जब आप उठेंगे तो घर साफ-सुथरा मिलेगा और दिन की शुरुआत भी बेहतर होगी.
बच्चों को भी शामिल करें
अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो उन्हें भी छोटे-छोटे काम देकर सफाई में शामिल करें. जैसे, अपने खिलौने सही जगह रखना, अपने जूते और बैग जगह पर रखना. इससे बच्चे जिम्मेदारी सीखेंगे और घर का काम भी हल्का हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: कपड़ों पर लग गया इंक का दाग? इन चीजों का इस्तेमाल कर उसे बनाएं नए जैसा
जरूरत न हो तो चीजें हटा दें
अगर घर में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल नहीं होता, तो उन्हें हटा देना या किसी जरूरतमंद को दे देना सही रहेगा. कम सामान होगा तो सफाई करना भी आसान होगा.
टेक्नोलॉजी की मदद लें
अगर आपका बजट सपोर्ट करता है तो वैक्यूम क्लीनर, मॉपिंग मशीन या रोबोट क्लीनर जैसी चीजें जरूर खरीदें. ये स्मार्ट डिवाइस समय की बचत करते हैं और सफाई भी बेहतर तरीके से होती है.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: बिना मेहनत चुटकियों में जंग लगे हुए नल होंगे नए जैसे, ये 3 चीजें आएंगी आपके काम

