ePaper

Cleaning Tips: बिना मेहनत चुटकियों में जंग लगे हुए नल होंगे नए जैसे, ये 3 चीजें आएंगी आपके काम

7 Jul, 2025 7:18 pm
विज्ञापन
how to clean rusted taps

AI generated image

Cleaning Tips: अगर आपके घर पर मौजूद नलों में जंग लग गए हैं तो अब आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप काफी आसानी से इस जंग को साफ कर सकते हैं.

विज्ञापन

Cleaning Tips: अक्सर ऐसा होता है कि लगातार पानी में रहने या फिर पानी निकलने की वजह से किचन और बाथरूम के नल में जंग लग जाता है. इस जंग की वजह से नल देखने में भी खराब लगता है और साथ ही कई बार यह अटकने भी लगता है. एक बार अगर जंग लगना शुरू हो जाए तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि यह नल जल्द ही खराब होने वाला है और आपको उसे बदलना पड़ सकता है. अगर आपके घर पर मौजूद किसी नल में जंग लगा हो तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप नलों में लगे हुए इस जंग से छुटकारा पा सकते हैं.

टूथपेस्ट से करें नल की सफाई

आपको शायद यह जानकर हैरानी हो लेकिन आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके भी जंग से छुटकारा पा सकते हैं. टूथपेस्ट को उस जगह पर लगा दें जिस जगह पर जंग लगी हुई है और 15 मिनट के लिए छोड़ देना चाहिए. अंत में आपको इसे एक ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लेना है.

ये भी पढ़ें: Cleaning Tips: पीले पड़े प्लास्टिक के लंच बॉक्स को स्कूल नहीं ले जाना चाहते बच्चे? इस तरह बनाएं उसे नए जैसा

ये भी पढ़ें: Toilet Seat Cleaning Hacks: चुटकियों में नए जैसा होगा पीला और गंदा पड़ा हुआ टॉयलेट सीट, घर पर मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल

विनेगर और बेकिंग सोडा

अगर नल में लगे हुए जंग से आप छुटकारा चाहते हैं तो ऐसे में आपको विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी इसपर करना चाहिए. नल या फिर शावर में जिस जगह पर जंग लगा हुआ है आपको उस जगह पर विनेगर छिड़क देना है और फिर उसपर बेकिंग सोडा डाल देना है. आधे घंटे रहने दें और बाद में इसे एक ब्रश की मदद से रगड़ लेना है. ऐसा करने से नल पे लगे जंग साफ हो सकते हैं.

नमक और नींबू का करें इस्तेमाल

नल पे लगे जंग को हटाने के लिए आप नमक और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको एक नींबू को काट लेना है और उसमें नमक डाल देना है. अब आपको इस नींबू को जंग लगी हुई जगह पर रगड़ना है. करीबन 15 मिनट बाद आपको नल को पानी से अच्छे से धो लेना है.

ये भी पढ़ें: Cleaning Tips: कपड़ों पर लग गया इंक का दाग? इन चीजों का इस्तेमाल कर उसे बनाएं नए जैसा

विज्ञापन
Saurabh Poddar

लेखक के बारे में

By Saurabh Poddar

मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें