Parenting Tips: बच्चों को सही परवरिश करना अपने आप में किसी चैलेंज से कम नहीं. अक्सर ऐसा होता है कि हम बच्चों की सभी जरूरतों को पूरा तो कर देते लेकिन उन्हें सही तरीके से समझ नहीं पाते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार भले ही आप अपने बच्चे की सभी जरूरतों को पूरा कर लें लेकिन अगर आप उसे समझ नहीं पाएं तो आगे चलकर यह मुसीबत का कारण बन सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बच्चे के व्यवहार में उस समय दिखने लगता है जब उसे इमोशनल सपोर्ट की जरूरत पड़ती है. जब आप इन संकेतों को समझ जाते हैं और इनके अनुसार कदम उठाते हैं तो एक बेहतर पैरेंट बनकर सामने आते हैं और साथ ही अपने बच्चे को बेहतर तरीके से समझ भी पाते हैं. तो चलिए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि आपके बच्चे को इमोशनल सपोर्ट की कभी कमी महसूस न हो.
नखरे करना और चिड़चिड़ाना
अगर छोटी सी समस्या भी बड़ी प्रतिक्रियाओं का कारण बने तो समझ जाएं कि आपके बच्चे को इमोशनल सपोर्ट की ज्यादा जरूरत है. यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपका बच्चा या तो स्ट्रेस में है या फिर अपने इमोशंस को आपके सामने ठीक से रख नहीं पा रहा है. घर के जो छोटे बच्चे होते हैं वे गुस्से और मूड स्विंग्स के जरिये ही इमोशनल सपोर्ट की कमी को दर्शाते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: मॉडर्न पैरेंट्स की ये 4 गलतियां उनके बच्चे को बनी रही हैं कमजोर, भविष्य भी हो रहा बर्बाद
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को दवाई खिलाने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें, छोटी सी गलती से बिगड़ सकती है उनकी सेहत
परिवार और दोस्तों से दूरी बना लेना
अगर आपको यह महसूस हो रहा है कि आपका बच्चा अकेला रहना पसंद कर रहा है तो यह भी एक संकेत है. जब बच्चे आपसे या फिर अपने दोस्तों से दूरी बनाने लगते हैं तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि वह दुखी है या फिर एंग्जायटी से जूझ रहा है. अगर ऐसा हो तो समझ लेना चाहिए कि बच्चे को पहले से ज्यादा इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है.
स्कूल में बेहतर परफॉर्म न कर पाना
अगर आपका बच्चा अचानक से ही स्कूल के कामों में पीछे छूट जा रहा है तो भी आपको सतर्क हो जाना चाहिए. अचानक से ग्रेड्स का गिरना या फिर एक्टिविटीज में हिस्सा न लेना इस बात की तरफ इशारा करता है कि उसे इमोशनल सपोर्ट की अब ज्यादा जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: पहले 7 सालों में ही कैसे तय हो जाता है बच्चे का फ्यूचर? जान लें ताकि ना हो कोई गलती
दिनभर आपसे चिपके रहना
अक्सर बच्चे अपने पैरेंट्स से उस समय चिपके रहते हैं जब उन्हें इमोशनल सपोर्ट की ज्यादा जरूरत होती है. अगर आपके बच्चे आपको छोड़ ही नहीं रहे हैं या फिर दिनभर आपके साथ चिपके हुए हैं तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि उसके अंदर आपको खोने का डर जाग रहा है या फिर इमोशनली सिक्योर होना चाहता है.
खुद के बारे में बुरा या गलत कहना
बच्चे आमतौर पर खुद के बारे में गलत या फिर बुरा कहते नहीं हैं लेकिन अगर वे ऐसा करें तो समझ जाएं कि उन्हें इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है. अगर आपका बच्चा बार-बार यह कहे कि वह अच्छा नहीं है या फिर उसे कोई भी पसंद नहीं करता तो आपको उससे प्यार से बात करना चाहिए और बेहतर इमोशनल सपोर्ट देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बदलते मौसम में भी घर के बच्चों को नहीं जकड़ेंगी बीमारियां, हर पैरेंट के लिए जरूरी है ये गाइड

