Parenting Tips: आज का समय ऐसा हो गया है जब पैरेंट्स का ध्यान इस चीज पर काफी ज्यादा रहता है कि आखिर वे किस तरह से अपने बच्चे को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दे सकते हैं. पैरेंट्स की प्रायोरिटी लिस्ट में यह सबसे टॉप पर होती है कि बच्चों की किसी भी चीज की कमी न हो जाए. यह एक मुख्य कारण है कि ज्यादा प्यार और केयर के चक्कर में पैरेंट्स कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिनकी वजह से बच्चे के डेवलपमेंट पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है. पैरेंट्स को ये गलतियां ज्यादा बड़ी नहीं लगती जब इन गलतियों को सुधारा नहीं जाता है तो बच्चे समय के साथ मेंटली, फिजिकली और इमोशनली कमजोर होते चले जाते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें मॉडर्न पैरेंट्स बार-बार दोहराते हैं और इसकी वजह से उनके बच्चे कमजोर होते चले जाते हैं.
हर बात में बच्चे को बचा लेना
आजकल के पैरेंट्स में यह ज्यादा देखा गया है कि वे अपने बच्चों को हर तरह की मुसीबत से बचाकर रखना चाहते हैं और इसके लिए हर कोशिश करते हैं. बात चाहे स्कूल की हो या फिर दोस्तों के बेच झगड़े की पैरेंट्स बिना देरी किये चीजों को संभालने में लग जाते हैं. बता दें अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो आपके बच्चे कभी भी खुद प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन नहीं खोज पाएंगे. आपका बच्चे जीवन में आने वाले चैलेंजेस से तब लड़ सकता है जब वह इन मुसीबतों को खुद एक्सपीरियंस करता है और इनसे निकलने का रास्ता खोजता है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को दवाई खिलाने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें, छोटी सी गलती से बिगड़ सकती है उनकी सेहत
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आप भी बच्चों को टीवी दिखाते हुए खाना खिलाने की तो नहीं करते हैं गलती? जान लें क्या होता है अंजाम
बच्चों को ओवरप्रोटेक्ट करना
कई पैरेंट्स में यह आदत देखी गयी है कि वे अपने बच्चे को लेकर हमेशा डर में रहते हैं. वे हमेशा इस चिंता में रहते हैं कि कहीं खेलते हुए उनके बच्चे को चोट न आ जाए, या क्लास में उसे किसी टास्क में हार का सामना करना न पड़ जाए. इस डर की वजह से पैरेंट्स हमेशा अपने बच्चे को मुसीबतों से बचाकर रखना चाहते हैं. आपको शायद ही जानकार हैरानी हो लेकिन आपकी इस गलती की वजह से आपके बच्चे के दिल में डर बैठता है और उसका कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है. अगर आप नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो तो बच्चों को छोटे-छोटे फैसले खुद लेने दें. उन्हें गिरने और उठने का एक्सपीरियंस होने दें, ताकि वे मजबूत बन सकें.
हर चीज तुरंत दे देना
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आज के समय में पैरेंट्स का ध्यान इस बात पर काफी ज्यादा रहता है कि वे किस तरह से अपने बच्चे को हर सुविधा प्रोवाइड कर सकते हैं. इस वजह से अक्सर पैरेंट्स वे सभी चीजें अपने बच्चे को तुरंत दे देते हैं जिनकी वे डिमांड करते हैं. चाहे चीज छोटी हो या फिर बड़ी, बच्चे जो भी डिमांड करते हैं पैरेंट्स तुरंत उन्हें वह चीज दिला देते हैं. बता दें आपकी यह आदत बच्चे के अंदर धैर्य और कृतज्ञता को खत्म कर देते हैं. जब चीजें आसानी से मिलती है तो बच्चे उसकी कद्र नहीं करते हैं. ऐसा न हो इसलिए बच्चों को इंतजार करना सिखाएं. अगर वे कुछ डिमांड करते हैं, तो उसके लिए मेहनत करने या समय का इंतजार करने की आदत डालें.
बच्चों के सामने खुद मोबाइल में बिजी रहना
आजकल के पैरेंट्स की यह भी सबसे बड़ी गलती है कि वे दिनभर अपने फोन में ही बिजी रहते हैं. कई पैरेंट्स की तो यह भी आदत होती है कि वे अपने बच्चे के सामने भी स्मार्टफोन में घुसे रहते हैं. बता दें जब पैरेंट्स बच्चों के सामने भी फोन में लगे रहते हैं तो बच्चे भी इन्हीं बातों को सीखते हैं. यह एक ऐसी गलती है जिस वजह से बच्चे अपने पैरेंट्स से इमोशनली दूर होते चले जाते हैं. इस प्रॉब्लम से बच्चे के लिए दिन में कुछ समय ऐसा तय करें जब पूरा परिवार बिना मोबाइल के साथ बैठे, आपस में बातें करे या कोई एक्टिविटी करे.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: पहले 7 सालों में ही कैसे तय हो जाता है बच्चे का फ्यूचर? जान लें ताकि ना हो कोई गलती

