ePaper

Green Moong Dal Recipe: घर पर मिलेगा रेस्टोरेंट जैसा स्वाद, इस रेसिपी से बनाएं स्वाद से भरपूर हरी मूंग दाल

4 Jan, 2026 11:34 am
विज्ञापन
Restaurant Style Green Moong Dal Recipe

हरी मूंग दाल रेसिपी (Image - iStock)

Green Moong Dal Recipe: हरी मूंग दाल में सेहत का खजाना छिपा होता है. इस फेमस भारतीय डिश को हर घर में चावल या रोटी के साथ खाया जाता है. तो आज आपको इसकी रेस्टोरेंट स्टाइल रेसिपी बताते हैं.

विज्ञापन

Green Moong Dal Recipe: हरी मूंग दाल प्रोटीन से भरपूर होती है. यह एक बहुत ही फेमस भारतीय डिश है जिसे चावल या रोटी के साथ खाया जाता है. यह रेसिपी साबुत हरी मूंग दाल से बनाया जाता है. इस दाल को मसालों के मिश्रण के साथ पकाया जाता है. उसके बाद इसमें जीरा, लहसुन और प्याज का तड़का लगाया जाता है, जिसके बाद यह बहुत ही टेस्टी डिश बन जाता है. यहां हम आपको हरी मूंग दाल बनाने की ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे खाने के बाद आपको बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसा स्वाद मिलेगा. आइए अब इसकी रेसिपी बताते हैं.  

हरी मूंग दाल बनाने की सामग्री

  • साबुत हरी मूंग दाल – 1  कप
  • पानी – 3 कप
  • हल्दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • नमक – आवश्यकतानुसार
  • तेल – 2 बड़े चम्मच
  • जीरा के बीज – 1 छोटा चम्मच
  • लौंग – 3
  • लहसुन की कलियाँ – 1 (बारीक कटी हुई)
  • प्याज – 2 (बारीक कटा हुआ)
  • कटे हुए टमाटर – 1
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
  • धनिया पत्ती – थोड़ी सी

इसे भी पढ़ें: Dal Tadka Recipe: ढाबे का स्वाद अब घर पर, इस तरीके से तैयार करें दाल तड़का की रेसिपी

हरी मूंग दाल बनाने की विधि

  • हरी मूंग दाल बनाने के लिए पहले आप इसे धोकर कुछ घंटों के लिए भिगो दें.
  • इसके बाद दाल को पानी, हल्दी पाउडर और नमक के साथ प्रेशर कुकर में बंद करके गैस पर चढ़ा दें.  
  • जब दाल पक जाए तो एक पैन में तेल गरम करें और उसमें जीरा, लहसुन और कटे हुए प्याज डाल दें.
  • इसके बाद इसमें कटे टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला डाल दें.
  • इसे आप टमाटर नरम होने तक पका लें.
  • पकी हुई इस दाल को आप पैन में डालें और कुछ मिनट तक धीमी आंच पर पका लें.
  • ऊपर से आप इसमें धनिया पत्ती डाल कर गरमागरम सर्व कर दें.

इसे भी पढ़ें: Dal Makhani Recipe: मेहमानों को खुश करने के लिए घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी दाल मखनी, स्वाद ऐसा कि हर कोई करेगा वाह

इसे भी पढ़ें: Tadka Dal Recipe: इस आसान दाल रेसिपी से बढ़ेगा खाने का स्वाद, बच्चे भी चटकारे लेकर खाएंगे

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें