Raw Banana Tikki Recipe: अगर आप व्रत या स्नैक टाइम के लिए कुछ हल्का, हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो कच्चे केले की टिक्की आपके लिये परफेक्ट है.यह कच्चे केले की टिक्की सेहत और स्वाद दोनों में जबरदस्त होती है. यह अंदर से मुलायम और बाहर से सुपर क्रिस्पी होती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. तो चलिए जानते हैं इस सुपर क्रिस्पी और हेल्दी कच्चे केले की टिक्की को मिनटों में बनाने का तरीका.
सामग्री
- 2 कच्चे केले (उबले हुए)
- 1 बड़ा आलू (उबला हुआ)
- 1 चम्मच सेंधा नमक (या स्वादानुसार)
- ½ चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- 1 चम्मच जीरा पाउडर (भुना हुआ)
- 1 चम्मच नींबू का रस
- बारीक कटा हरा धनिया
- तेल या घी (तलने के लिए)
बनाने की विधि
- सबसे पहले उबले हुए कच्चे केले और आलू को एक बड़े कटोरे में अच्छी तरह मैश कर लें. ध्यान रखें कि इसमें कोई गांठ न रहे.
- अब इस मिश्रण में सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, कटी हरी मिर्च, भुना जीरा पाउडर, नींबू का रस और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- अपने हाथों को हल्का सा तेल लगाकर चिकना करें और मिश्रण से छोटी-छोटी टिक्कियां बना लें.
- एक नॉन-स्टिक पैन में थोड़ा सा तेल या घी गरम करें. आंच को मध्यम रखें.
- तैयार की गई टिक्कियों को पैन में रखें और दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेकें.
Also Read : Lauki ke Pakode Recipe: शाम की चाय के साथ बनाएं हेल्दी और टेस्टी लौकी के पकौड़े
Also Read : Coconut Kheer Recipe: इस तरह बनाएं नारियल की खीर जो स्वाद में हो लाजवाब
Also Read : Sama Rice Pulao Recipe: व्रत में बनाएं समा चावल का पुलाव,स्वाद और सेहत का परफेक्ट मेल

