Matar Bhurji Recipe: बिना पनीर और अंडे के बनाएं हाई-प्रोटीन भुर्जी,नाश्ते के लिए बेस्ट

Healthy and spicy green peas bhurji
Matar Bhurji Recipe : सर्दियों में नाश्ते के लिए बनाएं प्रोटीन से भरपूर मटर भुर्जी. इस आसान तरीके से सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें बिना पनीर और अंडे वाली यह खास रेसिपी जो स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बो है.
Matar Bhurji Recipe: सर्दियों में बाजारों में हरी मटर की भरमार होती है और हम भी इसके अलग-अलग डिशेज बनाकर खाते ही रहते हैं.अक्सर हम मटर का इस्तेमाल पुलाव या सब्जी में करते हैं लेकिन क्या आपने कभी मटर की भुर्जी ट्राई की है. अगर आप शाकाहारी हैं तो यह रेसिपी आपके लिए ही है.मटर की भुर्जी न केवल खाने में लाजवाब होती है बल्कि प्रोटीन से भरपूर भी होती है जो आपके नाश्ते को बोरिंग से सुपर टेस्टी बना सकती है.सबसे खास बात यह है कि इसे बनाने में सिर्फ 10 मिनट का समय लगता है. तो चलिए जानते हैं बिना पनीर और अंडे के तैयार होने वाली इस चटपटी मटर भुर्जी की आसान विधि.
सामग्री
- हरी मटर – 1 कप (उबली या कद्दूकस की हुई)
- प्याज़ – 1 बारीक कटा
- टमाटर – 1 बारीक कटा
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)
- अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- जीरा – ½ छोटी चम्मच
- हल्दी पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
- धनिया पाउडर – ½ छोटी चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- तेल – 2 छोटी चम्मच
- हरा धनिया – सजाने के लिए
बनाने की विधि
- सबसे पहले हरी मटर को उबाल लें और हल्का-सा मसल लें या मिक्सर में दरदरा पीस लें.
- कढ़ाही में तेल गरम करें उसमें जीरा डालें.
- अब प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें.
- अदरक और हरी मिर्च डालकर खुशबू आने तक भूनें.
- अब टमाटर डालें और मसाले (हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, नमक) डालकर अच्छी तरह भूनें.
- जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब मटर डालें और अच्छे से मिलाएं.
- धीमी आंच पर 3–4 मिनट भूनें.
- ऊपर से हरा धनिया डालें और गैस बंद कर दें.
यहां पढ़े : Bakla Dal Cheela Recipe: डायबिटीज और मोटापे को रखना है कंट्रोल, डाइट में शामिल करें बकला दाल का चीला
यहां पढ़े : Homemade Aloo Bhujia Recipe: चाय का स्वाद बढ़ा देगी ये चटपटी आलू भुजिया,महीनों तक रहेगी फ्रेश
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




