Bengali Langcha Recipe: बंगाल की वह मिठाई जिसके दीवाने हैं दुनिया भर के लोग,घर पर ऐसे बनाएं

Bengali Langcha Recipe
Bengali Langcha Recipe : दिखने में गुलाब जामुन लेकिन स्वाद में उससे कहीं आगे.जानें बंगाल के शक्तिगढ़ की वो सीक्रेट मिठाई लंगचा जिसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. आप भी घर में करें ट्राय.
Bengali Langcha Recipe: मीठा खाना हर किसी को पसंद होता है और जब बात बंगाल की मिठाइयों की आती है तो रसगुल्ले के बाद जिसका नाम सबसे पहले जुबां पर आता है वह है लंगचा. दिखने में यह बिल्कुल गुलाब जामुन जैसा लगता है. लेकिन इसका अनोखा बेलनाकार आकार और इसके अंदर का खास टेक्सचर इसे सबसे अलग बनाता है.अक्सर लोग सोचते हैं कि हलवाई जैसा लंगचा घर पर बनाना मुश्किल है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. आज हम आपको बताएंगे बंगाली लंगचा बनाने की वो सीक्रेट रेसिपी जिससे आप घर बैठे बंगाल के असली स्वाद का आनंद ले पाएंगे. तो चलिए रसोई की ओर बढ़ते हैं और तैयार करते हैं यह रसीली मिठाई.
सामग्री
- खोया / मावा – 1 कप
- सूजी – 2 बड़े चम्मच
- मैदा – 1 बड़ा चम्मच
- चीनी – 3/4 कप
- पानी – 1/2 कप
- इलायची पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
- घी या तेल – तलने के लिए
बनाने की विधि
- खोया तैयार करें: खोया को अच्छे से मसलकर मैदा और सूजी के साथ मिलाएं.
- लंगचा का आकार दें: मिश्रण से लंबी-सी गोलाई की छोटी-छोटी बेल्स बनाएं.
- तलना: कढ़ाही में घी या तेल गरम करें और धीमी आंच पर लंगचा को सुनहरा भूरा होने तक तलें.
- चीनी का सिरप बनाएं: एक पैन में पानी और चीनी डालकर हल्का गाढ़ा सिरप बनाएं.इसमें इलायची पाउडर डालें.
- लंगचा को सिरप में डुबाएं: तले हुए लंगचा को गरम सिरप में 5 से 10 मिनट के लिए डुबोएं ताकि वह अच्छी तरह से मीठा हो जाए.
- सर्विंग: लंगचा को सिरप से निकालकर प्लेट में सजाएं. ठंडा या गरम दोनों तरह से परोस सकते हैं.
यहां पढ़े : Bakla Dal Cheela Recipe: डायबिटीज और मोटापे को रखना है कंट्रोल, डाइट में शामिल करें बकला दाल का चीला
यहां पढ़े : Homemade Aloo Bhujia Recipe: चाय का स्वाद बढ़ा देगी ये चटपटी आलू भुजिया,महीनों तक रहेगी फ्रेश
यहां पढ़े : Quick Crispy Bread Spring Roll Recipe: शाम की चाय के लिए बेस्ट है यह क्रिस्पी ब्रेड स्प्रिंग रोल
यहां पढ़े : Moong Dal Namkeen Recipe: बिना तले घर पर बनाएं कुरकुरी मूंग दाल नमकीन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




